संत रविदास नगर: कोविड-19 के संक्रमण और लॉक डाउन की वजह से जिले में किसानों की किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाले दूसरी किस्त नहीं आ पाई है. नए साल की दूसरी जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पाचवीं किस्त जिले के अस्सी हजार किसानों को नहीं मिल सकी है. इसको लेकर किसान परेशान हैं. करीब 80 हजार किसानों को अब तक दो हजार की किस्त नहीं मिली हालांकि विभाग का कहना है कि अप्रैल के अंत तक सभी को निधि का पैसा मिल जाएगा.
केंद्र सरकार की ओर से दिसंबर 2018 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के एक लाख 90 हजार के करीब किसान पंजीकृत हैं. शुरूआत में दो से तीन किस्त भेजने के बाद लाभार्थी किसानों के आधार नंबर, खाता नंबर अपडेट न होने से निधि की रकम रोक दी गई थी. जैसे- जैसे आधार और खाता में सुधार हुुआ वैसे-वैसे रकम ट्रांसफर की गई. नए वित्तीय वर्ष की पहली किस्त और योजना की चौथी किस्त जनवरी में ही लाभार्थियों को मिल गई थी लेकिन पांचवीं किस्त बड़ी संख्या में किसानों को नहीं मिल सकी.
सरकारी वेबसाइट से फॉर्मर कॉर्नर का आप्शनहटने से भी किसान चिंतित हो गए हैं.किसान असमंजस में है कि उनकी निधि की रकम आएगी या नहीं. कृषि विभाग के उप निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि पांचवीं किस्त मई-जून में भेजी जाती लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर अप्रैल के पहले सप्ताह में ही सरकार पैसा भेज रही है. इस दौरान क्रमवार किसानों को लॉक कर निधि की रकम भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि अब एक लाख के करीब किसानों के खातों में पैसा भेजा जा चुका है. शेष किसानों को 30 अप्रैल तक पैसा भेज दिया जाएगा.