ETV Bharat / state

भदोही: छठ पर्व पर महंगाई की मार, बाजारों में नहीं दिख रहा है उत्साह

उत्तर प्रदेश के भदोही में छठ पर्व पर महंगाई की वजह से बाजारों में उत्साह नहीं दिख रहा है. छठ पर्व के चलते सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे ग्राहक के साथ दुकानदार भी कम बिक्री होने से परेशान हैं.

छठ पर्व पर बढ़े फलों और सब्जियों के दाम.
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 9:39 AM IST

भदोही: त्योहारों पर महंगाई की वजह से लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. बाजार सामानों से भरे पड़े हैं, लेकिन महंगाई की वजह से ग्राहक सोच समझकर ही खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं. जहां छठ पर्व को देखते हुए फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ें हुए हैं. कुछ दिन पहले हुई बारिश की वजह से सब्जियों की खेती पर असर पड़ा है.

छठ पर्व पर बढ़े फलों और सब्जियों के दाम.
इसे भी पढ़ें-गोण्डा में सबसे प्राचीन पोखरा हुआ प्रदूषित, श्रद्धालु कैसे मनाएंगे छठछठ पर्व पर बढ़ी महंगाईजहां हर साल त्योहारों को लेकर बाजार में भीड़भाड़ और खरीदारों के बीच उत्साह देखा जा रहा था. वहीं इस बार ग्राहक ज्यादा सामान खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जहां ग्राहक पांच किलो फल खरीदने की उम्मीद लेकर घर से निकल रहे हैं. वहीं महंगाई को देखते हुए वह दो से ढाई किलो फलों की खरीदारी में ही संतोष कर रहे हैं.छठ पर्व पर फलों के दाम आसमान परफलों के साथ-साथ सब्जी भी काफी महंगी हो गई है, जहां 100 रुपये किलो अनार, 150 रुपये किलो अंगूर, 60 रुपये का एक अनानास. वहीं 120 रुपये किलो मौसम्बी बिक रही है. 70 रुपये दर्जन केले बाजार में बिक रहे हैं और अमूमन सस्ता रहने वाला सिंघाड़ा भी 50 पार कर चुका है.

बारिश की वजह से बढ़ें सब्जियों के दाम
जहां पालक 10 से 15 रुपये में मिलती थी. इस समय 100 रुपये किलो के हिसाब से मिल रही है. प्याज की वजह से पहले ही लोग परेशान थे. अब हरी सब्जियों के रेट भी काफी तेजी से बढ़ गए हैं, जिसकी वजह से ग्राहकों में भारी कमी आई है.

जहां हम 100 रुपये में थैला भर के सब्जियां ले जाते थे. वहीं आज 100 रुपये में 1 किलो सब्जी लेना भी मुश्किल हो रहा है. महंगाई की मार से ग्राहक इस तरीके से प्रभावित हैं.
-हनसा राम शुक्ला, ग्राहक

भदोही: त्योहारों पर महंगाई की वजह से लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. बाजार सामानों से भरे पड़े हैं, लेकिन महंगाई की वजह से ग्राहक सोच समझकर ही खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं. जहां छठ पर्व को देखते हुए फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहीं सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ें हुए हैं. कुछ दिन पहले हुई बारिश की वजह से सब्जियों की खेती पर असर पड़ा है.

छठ पर्व पर बढ़े फलों और सब्जियों के दाम.
इसे भी पढ़ें-गोण्डा में सबसे प्राचीन पोखरा हुआ प्रदूषित, श्रद्धालु कैसे मनाएंगे छठछठ पर्व पर बढ़ी महंगाईजहां हर साल त्योहारों को लेकर बाजार में भीड़भाड़ और खरीदारों के बीच उत्साह देखा जा रहा था. वहीं इस बार ग्राहक ज्यादा सामान खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जहां ग्राहक पांच किलो फल खरीदने की उम्मीद लेकर घर से निकल रहे हैं. वहीं महंगाई को देखते हुए वह दो से ढाई किलो फलों की खरीदारी में ही संतोष कर रहे हैं.छठ पर्व पर फलों के दाम आसमान परफलों के साथ-साथ सब्जी भी काफी महंगी हो गई है, जहां 100 रुपये किलो अनार, 150 रुपये किलो अंगूर, 60 रुपये का एक अनानास. वहीं 120 रुपये किलो मौसम्बी बिक रही है. 70 रुपये दर्जन केले बाजार में बिक रहे हैं और अमूमन सस्ता रहने वाला सिंघाड़ा भी 50 पार कर चुका है.

बारिश की वजह से बढ़ें सब्जियों के दाम
जहां पालक 10 से 15 रुपये में मिलती थी. इस समय 100 रुपये किलो के हिसाब से मिल रही है. प्याज की वजह से पहले ही लोग परेशान थे. अब हरी सब्जियों के रेट भी काफी तेजी से बढ़ गए हैं, जिसकी वजह से ग्राहकों में भारी कमी आई है.

जहां हम 100 रुपये में थैला भर के सब्जियां ले जाते थे. वहीं आज 100 रुपये में 1 किलो सब्जी लेना भी मुश्किल हो रहा है. महंगाई की मार से ग्राहक इस तरीके से प्रभावित हैं.
-हनसा राम शुक्ला, ग्राहक

Intro:भदोही : त्योहारों पर महंगाई की वजह से लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं 1 दिन बाद छठ का पर्व है बाजार सामानों से भरे पड़े हैं लेकिन महंगाई इतनी है कि ग्राहक सोच समझकर ही खरीदारी कर रहे हैं जिसकी वजह से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान है जहां छठ पर्व को देखते हुए फलों के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं सब्जियों के दाम भी काफी बड़े हुए हैं कुछ दिन पहले हुए बरसात की वजह से महंगाई और बढ़ गई है


Body:जहां हर साल त्यौहारों को लेकर बाजार में भीड़भाड़ और खरीदारों के बीच उत्साह देखा जा रहा था वहीं इस बार ग्राहक ज्यादा सामान खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं जहां ग्राहक 5 किलो फल खरीदने की उम्मीद लेकर घर से निकल रहे हैं वहीं महंगाई को देखते हुए वह 2 से ढाई किलो फलों की खरीदारी में ही संतोष करना पड़ रहा है


Conclusion:फलों के साथ-साथ सब्जी भी काफी महंगी हो गई है जहां से ₹100 किलो अनार डेढ़ सौ अंगूर ₹200 किलो ₹60 का एक अनानास वही ₹120 किलो मुसम्मी बिक रही है ₹70 दर्जन केले बाजार में बिक रहे हैं और अमूमन सस्ता रहने वाला सिंघाड़ा भी 50 पार कर चुका है अगर सब्जियों की बात करें तो जहां पालक 10 से ₹15 में मिलता था वह इस समय ₹100 किलो के हिसाब से मिल रहा है प्याज की वजह से पहले ही लोग परेशान थे कि हरी सब्जियों के रेट भी काफी तेजी से बढ़ गए हैं जिसकी वजह से ग्राहकों में भारी कमी आई है वही बाजार एक सब्जी ग्राहक ने बताया कि जहां हम ₹100 में थैला भर के सब्जियां ले जाते थे वही आज ₹100 में 1 किलो सब्जी लेना भी मुश्किल हो रहा है महंगाई की मार से ग्राहक इस तरीके से प्रभावित हैं कि बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है और सब्जी फल विक्रेता भी काफी परेशान है

फल विक्रेता अशोक कुमार मौर्या की बाइट सब्जी विक्रेता सुरेश कुमार यादव की बाइट तथा ग्राहक हनसा राम शुक्ला की बाइट

दीपू पांडेय , भदोही , 8982481285
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.