भदोही: जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र के थानीपुर में महिलाएं राशन न मिलने से नाराज होकर धरना देने कलेक्ट्रेट जा रहीं थीं, तभी महिलाओं को पुलिस ने उन्हें रोक लिया. मौके पर पहुंचे डीएसओ के आश्वासन के बाद महिलाएं वापस चली गईं.
दरअसल, बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों के कहे जाने के बाद और कई कोटेदारों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी कोटेदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में गरीब बस्तियों में रहने वाले लोग अक्सर यह आरोप लगा रहे हैं कि उनका कोटेदार सही तरीके से राशन नहीं बांट रहे हैं.
थानीपुर से लगभग 36 महिलाएं जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने के लिए जा रही थीं. तभी दुर्गागंज तीन मोहनी पर पुलिस ने उनको रोक लिया. पुलिस को जब महिलाओं ने राशन न मिलने की बात बताई तो पुलिस ने इसकी शिकायत डीएम से की. मौके पर डीएसओ पहुंचे और महिलाओं का नाम लिखकर उन्हें आश्वासन दिया कि आपको जल्द से जल्द राशन मुहैया कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कोटेदार से भी इसकी जानकारी मांगी.
महिलाओं के पास नहीं था राशन कार्ड
जो महिलाएं धरना प्रदर्शन के लिए जा रही थी, उनमें से अधिकतर महिलाओं के पास राशन कार्ड नहीं था. इसकी वजह से कोटेदार उनको राशन नहीं दे पा रहा था, लेकिन 15 अप्रैल से राशन के लिए नियम बदले गए थे, जिसके तहत आखिरी व्यक्ति तक राशन पहुंचाने की कोशिश सप्लाई विभाग कर रही है.
डीएसओ ने ली राशन कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी
हालांकि डीएसओ ने सभी महिलाओं का नाम लिखकर उनको 2 दिन के अंदर राशन उपलब्ध कराने और उनका कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी लेकर उन्हें घर जाने के लिए कहा, जिसके बाद महिलाएं वापस अपने गांव चली गई.
ये भी पढ़ें- भदोही के कालीन व्यवसाय पर पड़ा लॉकडाउन का असर, करोड़ों के नुकसान की संभावना