ETV Bharat / state

रंगोत्सव पर जिला प्रशासन अलर्ट, ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी

भदोही जिले में होली पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में है. रविवार को होलिका दहन के लिए जिले में 1087 होलिका में स्थापित की गई है. शनिवार को होलियार होली को सजाने में लगे रहे. होली एवं रंग उत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीसीटीवी कैमरे, वीडियो रिकॉर्डिंग, ड्रोन कैमरे, से निगरानी की जाएगी. डीएम ने इस संबंध में सुरक्षा के मद्देनजर तीनों तहसीलों में जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित की है.

रंगोत्सव पर जिला प्रशासन अलर्ट
रंगोत्सव पर जिला प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 11:24 AM IST

भदोही : आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के पर्व होली को लेकर हर कोई उत्साहित है. करीब एक सप्ताह पहले से चल रही होली की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. होलिका दहन के लिए जहां स्थापित होलीकाओं में लकड़ी, उपड़ी, समेत अन्य सामान लेने के लिए युवा परेशान रहे, वहीं महिलाएं-बुजुर्ग बाजारों में घरेलू सामानों की खरीदारी के लिए पहुंचे.

बाजारों में उमड़ी भीड़

दरअसल, होली पर्व की खुमारी में पूरा जिला सराबोर हो चुका है. बाजार में होली का रंग चढ़ गया है. शनिवार को बाजारों में अबीर, गुलाल, पिचकारी, और जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. सुबह से लेकर शाम तक दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. औराई, महाराजगंज, माधोसिंह खमरियां आदि बाजार होली की खरीदारी को लेकर गुलजार रहे. रंग, अबीर, गुलाल गृहणियों ने रेडीमेड चिप्स पापड़ नमकीन की खरीदारी की.

1087 होलिकाएं पंजीकृत

पुलिस और प्रशासन के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जिले में 1087 होलिकाएं पंजीकृत हैं, जबकि हकीकत में इसकी संख्या अधिक है. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया है. बीटा और क्यूआरटी टीम भी लगाई गई हैं. अति संवेदनशील स्थानों में सादी वर्दी में पुलिस चक्रमण करेगी, साथ ही ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी.

अराजक तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर

उन्होंने कहा कि होली त्योहार में हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर है. शासन के निर्देश पर थाना, कोतवाली में शांति समिति की बैठक लेकर होली त्योहार शब-ए-बरात पर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है. लागू हुई निषेधाज्ञा का उल्लंघन की किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने 29 मार्च को शराब की दुकानें बंद रखने का निर्देश आबकारी विभाग को दिया है.

24 घंटे चालू रहेगी इमरजेंसी सेवाएं

होली पर्व पर जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. आठ-आठ घंटे के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि होली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये आदेश जारी किया गया है.

भदोही : आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के पर्व होली को लेकर हर कोई उत्साहित है. करीब एक सप्ताह पहले से चल रही होली की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. होलिका दहन के लिए जहां स्थापित होलीकाओं में लकड़ी, उपड़ी, समेत अन्य सामान लेने के लिए युवा परेशान रहे, वहीं महिलाएं-बुजुर्ग बाजारों में घरेलू सामानों की खरीदारी के लिए पहुंचे.

बाजारों में उमड़ी भीड़

दरअसल, होली पर्व की खुमारी में पूरा जिला सराबोर हो चुका है. बाजार में होली का रंग चढ़ गया है. शनिवार को बाजारों में अबीर, गुलाल, पिचकारी, और जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. सुबह से लेकर शाम तक दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. औराई, महाराजगंज, माधोसिंह खमरियां आदि बाजार होली की खरीदारी को लेकर गुलजार रहे. रंग, अबीर, गुलाल गृहणियों ने रेडीमेड चिप्स पापड़ नमकीन की खरीदारी की.

1087 होलिकाएं पंजीकृत

पुलिस और प्रशासन के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जिले में 1087 होलिकाएं पंजीकृत हैं, जबकि हकीकत में इसकी संख्या अधिक है. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया है. बीटा और क्यूआरटी टीम भी लगाई गई हैं. अति संवेदनशील स्थानों में सादी वर्दी में पुलिस चक्रमण करेगी, साथ ही ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी.

अराजक तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर

उन्होंने कहा कि होली त्योहार में हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर है. शासन के निर्देश पर थाना, कोतवाली में शांति समिति की बैठक लेकर होली त्योहार शब-ए-बरात पर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है. लागू हुई निषेधाज्ञा का उल्लंघन की किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने 29 मार्च को शराब की दुकानें बंद रखने का निर्देश आबकारी विभाग को दिया है.

24 घंटे चालू रहेगी इमरजेंसी सेवाएं

होली पर्व पर जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. आठ-आठ घंटे के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि होली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये आदेश जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.