ETV Bharat / state

हमीरपुर में DAP का संकट; खाद वितरण के दौरान हंगामा और पथराव

Struggle for DAP in Hamirpur: पीसीएफ केंद्र पर डीएपी खाद आने की जानकारी मिलने पर करीब 1500 किसान पहुंचे थे.

हमीरपुर में खाद वितरण के दौरान हंगामा, पथराव.
हमीरपुर में खाद वितरण के दौरान हंगामा, पथराव. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 2:37 PM IST

हमीरपुर: राठ कस्बे की नवीन गल्ला मंडी के पीसीएफ केंद्र पर मंगलवार को करीब 15 दिन बाद डीएपी खाद पहुंची, तो बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए. भारी भीड़ को देखते हुए टोकन वितरण शुरू किया गया, तो कुछ लोगों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस पर कर्मचारियों ने टोकन बांटना बंद कर दिया. इसके बाद हंगामा बढ़ गया और आरोपी है कि लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पथराव नहीं हुआ, मौरंग फेंकी गयी थी. पथराव की बात अफवाह है.

खाद वितरण के दौरान हंगामा की सूचना मिलने पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार, नायब तहसीलदार धनराज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान किसानों ने उन्हें घेर लिया. हालांकि कथित पथराव में किसी को चोट नहीं पहुंची है. एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने किसानों को शांत कराकर पुलिस सुरक्षा के बीच खाद वितरण शुरू कराया.

हमीरपुर के किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. गेहूं की बुआई के लिए काफी कम समय बचा है, लेकिन डीएपी खाद नहीं मिलने से बुआई पिछड़ती जा रही है. इसके चलते किसान केंद्रों पर खाद आने की सूचना मिलते ही तड़के से ही लाइन में लग जाते हैं, लेकिन टोकन और पर्ची मिलने के बावजूद उन्हें डीएपी नहीं मिल रही है. सरकारी समिति व खाद विक्रय केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.

ऐसा ही नजारा सोमवार को राठ कस्बे की नवीन गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ केंद्र पर था. डीएपी खाद आने की जानकारी होने पर करीब 1500 किसान टूट पड़े. बताया जा रहा है कि टोकन बांटे जा रहे थे. तभी कुछ लोग जबरन टोकन छीनने लगे. इसके बाद टोकन बांट रहे कर्मचारी कमरे में घुस गए. इस पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया और पथराव करने लगे. इसके बाद खाद व टोकन वितरण बंद करा दिया गया.

सूचना मिलने पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार, नायब तहसीलदार धनराज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान भी किसान काफी आक्रोश में थे और आरोप है कि वो पथराव कर रहे थे. एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने किसानों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच किसानों को खाद बांटना शुरू किया. वहीं जिलाधिकारी हमीरपुर ने खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ डीएपी खाद घोटाला: करोड़ों के घोटाले के बाद फरार हुआ पीसीएफ गोदाम प्रभारी, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : हिमाचल में खाद का भारी संकट: लाखों किसान और बागवान की बढ़ी चिंता, बिना खाद डाले कैसे बढ़ेगा उत्पादन

हमीरपुर: राठ कस्बे की नवीन गल्ला मंडी के पीसीएफ केंद्र पर मंगलवार को करीब 15 दिन बाद डीएपी खाद पहुंची, तो बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए. भारी भीड़ को देखते हुए टोकन वितरण शुरू किया गया, तो कुछ लोगों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस पर कर्मचारियों ने टोकन बांटना बंद कर दिया. इसके बाद हंगामा बढ़ गया और आरोपी है कि लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पथराव नहीं हुआ, मौरंग फेंकी गयी थी. पथराव की बात अफवाह है.

खाद वितरण के दौरान हंगामा की सूचना मिलने पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार, नायब तहसीलदार धनराज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान किसानों ने उन्हें घेर लिया. हालांकि कथित पथराव में किसी को चोट नहीं पहुंची है. एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने किसानों को शांत कराकर पुलिस सुरक्षा के बीच खाद वितरण शुरू कराया.

हमीरपुर के किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. गेहूं की बुआई के लिए काफी कम समय बचा है, लेकिन डीएपी खाद नहीं मिलने से बुआई पिछड़ती जा रही है. इसके चलते किसान केंद्रों पर खाद आने की सूचना मिलते ही तड़के से ही लाइन में लग जाते हैं, लेकिन टोकन और पर्ची मिलने के बावजूद उन्हें डीएपी नहीं मिल रही है. सरकारी समिति व खाद विक्रय केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.

ऐसा ही नजारा सोमवार को राठ कस्बे की नवीन गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ केंद्र पर था. डीएपी खाद आने की जानकारी होने पर करीब 1500 किसान टूट पड़े. बताया जा रहा है कि टोकन बांटे जा रहे थे. तभी कुछ लोग जबरन टोकन छीनने लगे. इसके बाद टोकन बांट रहे कर्मचारी कमरे में घुस गए. इस पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया और पथराव करने लगे. इसके बाद खाद व टोकन वितरण बंद करा दिया गया.

सूचना मिलने पर एसडीएम अभिमन्यु कुमार, नायब तहसीलदार धनराज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान भी किसान काफी आक्रोश में थे और आरोप है कि वो पथराव कर रहे थे. एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने किसानों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच किसानों को खाद बांटना शुरू किया. वहीं जिलाधिकारी हमीरपुर ने खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ डीएपी खाद घोटाला: करोड़ों के घोटाले के बाद फरार हुआ पीसीएफ गोदाम प्रभारी, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : हिमाचल में खाद का भारी संकट: लाखों किसान और बागवान की बढ़ी चिंता, बिना खाद डाले कैसे बढ़ेगा उत्पादन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.