ETV Bharat / state

भदोहीः सरकारी राशन की दुकान पर लोगों ने की तोड़फोड़ - dispute between two during ration distribution in bhadohi

भदोही में राशन लेने के दौरान कार्डधारक और दुकानदार में विवाद हो गया. इस पर कार्ड धाकर ने दो लोगों के साथ सारा राशन लूट लेने की धमकी दी और वहां से चले गए.

bahdohi news
राशन की दुकान पर तोड़-फोड़
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:21 PM IST

भदोहीः लॉकडाउन के बीच औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत घोसिया में सरकारी राशन के दुकानदार और कार्ड धारक के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. कार्ड धारक ने आग बबूला होकर दुकानदार की मशीन पर पैर मारा इसके बाद मशीन जमीन पर गिर पड़ी.

औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत घोसिया में राशन की दुकान वार्ड नंबर 12 पक्का चौक के विक्रेता उमाशंकर शर्मा के पास कार्डधारक बहार उद्दीन राशन लेने पहुंचा. मशीन में अंगूठा लगाने के बाद सरकारी दुकानदार से कार्डधारक सिर्फ गेहूं की मांग करने लगा. जिस पर दुकानदार ने कहा नियम अनुसार आपको गेहूं और चावल दोनों लेना होगा.

कार्ड धारक ने कहा कि गल्ला मुफ्त में मिल रहा है. तब सरकारी राशन के दुकानदार ने कहा कि अंत्योदय और मनरेगा जॉब कार्ड धारक को ही फ्री में राशन मिलेगा. जिसपर कार्ड धारक आग बबूला होकर राशन के दुकानदार के मशीन पर लात मार दी और मशीन जमीन पर गिर पड़ी. सैनिटाइजर, बैग में रखे रुपये और टेबल सब दूर जा गिरा. दो लोगों ने कार्डधारक के साथ सारा राशन लूट लेने की धमकी दी. दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

भदोहीः लॉकडाउन के बीच औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत घोसिया में सरकारी राशन के दुकानदार और कार्ड धारक के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. कार्ड धारक ने आग बबूला होकर दुकानदार की मशीन पर पैर मारा इसके बाद मशीन जमीन पर गिर पड़ी.

औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत घोसिया में राशन की दुकान वार्ड नंबर 12 पक्का चौक के विक्रेता उमाशंकर शर्मा के पास कार्डधारक बहार उद्दीन राशन लेने पहुंचा. मशीन में अंगूठा लगाने के बाद सरकारी दुकानदार से कार्डधारक सिर्फ गेहूं की मांग करने लगा. जिस पर दुकानदार ने कहा नियम अनुसार आपको गेहूं और चावल दोनों लेना होगा.

कार्ड धारक ने कहा कि गल्ला मुफ्त में मिल रहा है. तब सरकारी राशन के दुकानदार ने कहा कि अंत्योदय और मनरेगा जॉब कार्ड धारक को ही फ्री में राशन मिलेगा. जिसपर कार्ड धारक आग बबूला होकर राशन के दुकानदार के मशीन पर लात मार दी और मशीन जमीन पर गिर पड़ी. सैनिटाइजर, बैग में रखे रुपये और टेबल सब दूर जा गिरा. दो लोगों ने कार्डधारक के साथ सारा राशन लूट लेने की धमकी दी. दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.