भदोही : जिले में मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने, सुशासन और विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की. कहा कि इस चुनाव में बसपा, सपा और कांग्रेस पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. लोगों को आगाह करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस अगर यह पार्टियां आईं तो आपस में समझो यह भाई-भाई..! कहा कि हमारी सरकार में गुंडे रहम की भीख मांग रहे हैं. केशव ने अपील करते हुए कहा कि 'द केरल स्टोरी' फ़िल्म को हमने प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है, आप सभी उस मूवी को जरूर देखें. उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मूवी बैन करने के आदेश की आलोचना की, कहा कि सच लोगों को देखने देना चाहिए.
आजम खान के बयान के सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि न मैदान दूर है, और ना घोड़ा! स्वार विधानसभा में इस बार कमल खिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का डंका बजने वाला है. सभी विपक्षी पार्टियां आईसीयू में चली गई हैं. 13 मई को उन पार्टियों की हालत और खराब होनी तय है. बता दें कि मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भदोही इलाके के रहमलपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित चुनावी जनसभा करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के दूसरे चरण के 38 जिलों में प्रचार का शोर थमा, 11 मई को होगा मतदान