भदोही: मकर संक्रांति के दिन बाजारों में पतंग की खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दुकान में पतंगों का मुख्य आकर्षण के केंद्र योगी, मोदी और अमित शाह की पतंग बनी है. योगी, मोदी और अमित शाह की चित्र वाली पतंगें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. लोग इन पतंगों को खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आज सुबह से ही बाजारों में पतंग खरीदारों की भीड़ लगी हुई है.
मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा काफी पुरानी है और लोग इसका आनंद लेते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों में पतंग खरीदने की होड़ देखी जा रही है. पीएम मोदी और अमित शाह के चित्र वाली पतंगों के साथ-साथ पबजी, डोरेमोन और फिल्मी कलाकारों वाली पतंग भी लोग खूब खरीद रहे हैं.
बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज मांझे
चाइनीज मांझे को लेकर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर जमकर प्रचार-प्रसार किए गए थे कि यह किस तरीके से लोगों और पशु-पक्षियों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसके बावजूद भी बाजारों में धड़ल्ले से चाइनीस मांझे बिक रहे हैं और लोग इसे प्राथमिकता से खरीद भी रहे हैं. सुबह से ही पतंग के बाजारों में ग्राहकों का ताता लगा हुआ है और लोग अपनी पसंद की पतंगें खरीद रहे हैं. डोरेमान पतंग में बच्चे काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: मकर संक्रांति पर 'बाबा गोरखनाथ' में पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे CM योगी