ETV Bharat / state

लापता व्यक्ति का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका - Dead body of Khadhatti Mohal resident found in a well

यूपी के भदोही में दो दिन पहले घर से लापता व्यक्ति का शव कुएं मिला है. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई है. शव भरी हो जाने के कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पहुंचकर कुएं से निकाला.

भदोही में व्यक्ति का शव कुएं में मिला.
भदोही में व्यक्ति का शव कुएं में मिला.
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 6:38 PM IST

भदोहीः जिले में दो दिन से लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिलने सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाकर शव को कुएं से निकलवाया. वहीं परिजनों ने हत्या करके शव कुएं फेंके जाने की आशंका जताई है.

जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खडहट्टी मोहाल निवासी छोटे लाल गुप्ता (65) सोमवार की शाम अपने घर से निकले थे. जिनका शव बुधवार को दोपहर 2 बजे गणेश मंदिर मिर्ज़ापुर रोड प्रांगण के कुएं में मिला. बताया जाता है कि छोटे लाल प्रतिदिन सुबह-शाम मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाते थे. सोमवार को सायंकल को छोटेलाल पूजा करने के लिए घर से गये थे.

पुजारी ने कुएं में देखा शव
सोमवार देर शाम तक जब छोटेलाल मंदिर से पूजा करके नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. वहीं बुधवार को दिन के लगभग 2 बजे के करीब गणेश मंदिर के पुजारी ने कुएं में मछलियों को दाना देने के लिए गए तो शव उतराता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद पुजारी ने पुलिस को सूचना दी.

फायर ब्रिगेड ने कुएं से निकाला शव
मौके पर पहुंचे कोतवाल केके सिंह ने शव को निकलवाने का प्रयास किया लेकिन भारी होने के कारण नहीं निकल पाया. शव नहीं निकलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पहुंचकर कुएं से शव को निकाला. इसे बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.जानकारी मिलने पर परिजन गणेश मंदिर प्रांगण में पहुंच गए. छोटे लाल का शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के 3 पुत्र हैं. एक दिल्ली में रहता है तो दूसरा सरकारी टीचर है. तीसरा पुत्र डीजे चलाता है.

भदोहीः जिले में दो दिन से लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिलने सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाकर शव को कुएं से निकलवाया. वहीं परिजनों ने हत्या करके शव कुएं फेंके जाने की आशंका जताई है.

जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खडहट्टी मोहाल निवासी छोटे लाल गुप्ता (65) सोमवार की शाम अपने घर से निकले थे. जिनका शव बुधवार को दोपहर 2 बजे गणेश मंदिर मिर्ज़ापुर रोड प्रांगण के कुएं में मिला. बताया जाता है कि छोटे लाल प्रतिदिन सुबह-शाम मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाते थे. सोमवार को सायंकल को छोटेलाल पूजा करने के लिए घर से गये थे.

पुजारी ने कुएं में देखा शव
सोमवार देर शाम तक जब छोटेलाल मंदिर से पूजा करके नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. वहीं बुधवार को दिन के लगभग 2 बजे के करीब गणेश मंदिर के पुजारी ने कुएं में मछलियों को दाना देने के लिए गए तो शव उतराता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद पुजारी ने पुलिस को सूचना दी.

फायर ब्रिगेड ने कुएं से निकाला शव
मौके पर पहुंचे कोतवाल केके सिंह ने शव को निकलवाने का प्रयास किया लेकिन भारी होने के कारण नहीं निकल पाया. शव नहीं निकलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पहुंचकर कुएं से शव को निकाला. इसे बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.जानकारी मिलने पर परिजन गणेश मंदिर प्रांगण में पहुंच गए. छोटे लाल का शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के 3 पुत्र हैं. एक दिल्ली में रहता है तो दूसरा सरकारी टीचर है. तीसरा पुत्र डीजे चलाता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

murder in up
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.