भदोही: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र के रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी समेत चार लोगों के खिलाफ छिनैती, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन के ही तहरीर पर बाहुबली विधायक विजय मिश्रा समेत उनकी एमएलसी पत्नी और बेटे पर एफआईआर दर्ज हुआ था, जिसके बाद से ही विजय मिश्रा जेल में है और उनके पुत्र विष्णु मिश्रा लापता है. हालांकि उनकी पत्नी राम लली मित्र को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
कौलापुर-धनापुर निवासी पुष्पलता ने आरोप लगाया गया था कि 19 अगस्त 2020 को कृष्ण मोहन तिवारी, राजकमल तिवारी, सूर्यकमल तिवारी और नील कमल तिवारी उसके घर पहुंचे. तलवार और लाठी-डंडा लेकर आए चारों लोगों ने उससे घर खाली करने के लिए कहा. जब उसने कहा कि मेरे पति बीमार हैं तो वह अभद्रता करने लगे. मारपीट में उसके गहने भी छीन लिए. तलवार की नोक पर सौ रुपये के स्टांप पर उन्होंने दस्तखत कराकर भगा दिया. प्रार्थना पत्र का अवलोकन करने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार ने कृष्ण मोहन तिवारी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. अब गोपीगंज थाने की पुलिस केस दर्ज करेगी.