भदोही: दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए कई देशों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की, जिसके बाद उनकी इस अपील पर पूरा देश इसका पालन कर रहा है. लोग अपने-अपने घरों में हैं और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाले कोरोना संक्रमण की इस चेन को तोड़ने में अपनी सहभागिता कर रहे हैं. बीते शुक्रवार की सुबह पीएम मोदी एक वीडियो संदेश के माध्यम से देशवासियों से मुखातिब हुए तो उन्होंने देशवासियों से एकजुटता दिखाने की अपील की.
पीएम मोदी ने देशवासियों से रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है. इसके जरिए उन्होंने इस संकट की घड़ी में लोगों से एकजुटता दिखाने की अपील की. पीएम मोदी के इस वीडियो संदेश के बाद से चर्चा होती रही कि ऐसा करने के पीछे आखिर क्या कारण है!
वहीं जिले में रविवार रात प्रधानमंत्री के अपील पर बच्चों के साथ बड़े, बुजुर्जों ने अपने-अपने घरों में दीये जलाए तो वहीं कुछ बच्चों ने रंगोली भी बनाई.
ये भी पढ़ें- भदोहीः बुनकरों का आरोप कंपनी ने काम से निकाला, पलायन को मजबूर