भदोही : जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गोरापट्टी निवासी 16 वर्षीय निखिल कनौजिया बाइक द्वारा प्रयागराज से गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ जलाभिषेक के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसने पैदल जा रहे एक कांवड़िये को टक्कर मार दी और असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
- जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित गोरापट्टी निवासी प्रयागराज से गंगाजल लेकर वाराणसी जलाभिषेक के लिए बाइक से जा रहा था.
- इसी दौरान उसने पैदल जा रहे एक कांवड़िये को टक्कर मार दी.
- टक्कर लगते ही वह सड़क पर जा गिरा और घायल हो गया.
- आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
- मृतक के पिता ने बताया कि वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था.
- पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया.
एक लड़का चौदह पन्द्रह साल का जिला जौनपुर का रहने वाला ये लोग कांवड़ का जल लेकर आ रहे थे. मोटरसाइकिल से थे, एक लड़का और पीछे बैठा हुआ था. वहीं पैदल चल रहे एक कांवड़िये से टक्कर हो गई, जिससे इनको जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चे के पिता ने बताया कि उसे कैंसर था और बाम्बे से इलाज चल रहा था.
- रवीन्द्र वर्मा, एएसपी, भदोही