भदोही: लोकसभा सीट पर 12 मई को चुनाव हुआ था. इसमें औराई विधानसभा के लक्ष्मणपुर गांव में बूथ नंबर 359 पर विधायक द्वारा पीठासीन अधिकारी को पीटने पर एफआईआर दर्ज किया गया था. वहीं विधायक का प्रशासन पर आरोप है कि महिलाओं द्वारा पीठासीन अधिकारी के मनमाने तरीके से वोटिंग कराने को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिलाओं की मांग थी कि पीठासीन अधिकारी पर एफआईआर दर्ज हो.
क्या है पूरा मामला-
- पीठासीन अधिकारी द्वारा गलत मतदान कराए जाने को लेकर महिलाओं ने एसडीएम और औराई थाने में लिखित शिकायत दी थी.
- इस पर कोई कार्रवाई न होने के बाद शुक्रवार को बीजेपी विधायक दीनानाथ भास्कर कार्यकर्ताओं के साथ डीएम से मिले और उन्हें ज्ञापन पत्र सौंपा.
- उन्होंने जल्द से जल्द निर्वाचन आयोग द्वारा कार्रवाई की मांग की.
यहां के प्रतिनिधि होने के कारण मेरी जिम्मेदारी है कि इस मामले को आगे तक लेकर जाऊं ताकि पीठासीन अधिकारी को उसके गलत मतदान कराने का दंड मिल सके. उनका आरोप है कि पीठासीन अधिकारी ने लगभग 70 से 80 महिलाओं का वोट खुद से डाला था, जिसकी शिकायत महिलाओं ने औराई थाने में की है.
-दीनानाथ भास्कर, विधायक