भदोही: जिले में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसके बाद पार्टी के कई कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता विभूति तिवारी ने पार्टी छोड़ दी है. अब वे निषाद पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:शिक्षा की अलख जगा रहीं आत्मनिर्भर अलका, हो रही अच्छी कमाई
क्या कहा विभूति तिवारी ने
2015 में भाजपा से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ चुके विभूति तिवारी ने कहा, कि ऐन मौके पर उनका टिकट काटा गया है. कुछ लोगों को पैसे नहीं दे पाए इसकी वजह से ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि 2015 में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के लोग चुनाव लड़ रहे थे, तब लोग चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. तब उनको चुनाव लड़ने के लिए कहा गया और उन्होंने उस मौके पर चुनाव लड़ा था, लेकिन अब वह इतने सालों से मेहनत कर रहे थे. उसके बाद भी उनको टिकट नहीं दी गई. इस वजह से हमने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. विभूति तिवारी निषाद पार्टी से वार्ड नंबर 20 से चुनाव लड़ेंगे.