ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले में सीएम योगी ने लाभार्थियों को दिए टूल किट और चेक, बच्चों को दुलारा - कारपेट एक्सपो मार्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Bhadohi visit) सोमवार को भदोही पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टूल किट और चेक का वितरण किया. सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

सीएम ने किया स्टॉल का निरीक्षण.
सीएम ने किया स्टॉल का निरीक्षण.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 5:42 PM IST

सीएम ने किया स्टॉल का निरीक्षण.

भदोही : जिले में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला लगा है. आठ अक्टूबर से शुरू हुआ यह मेला 11 अक्टूबर तक चलेगा. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मेले में पहुंचे. सीएम ने मेले में लगे निर्यातकों के स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को टूल किट और चेक का वितरण किया. सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

सीएम के प्रयासों को सराहा : जिले में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला लगाया गया है. इसमें निर्यातकों ने स्टॉल लगा रखी है. सीएम योगी भी मेले में पहुंचे. सीएम ने मेले में कालीन कारीगरों की कारीगरी देखी. सीएम ने एक-एक कर सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. ओडीओपी योजना के पात्र लाभार्थियों को चेक भी वितरण किया. मुख्यमंत्री के हाथों से चेक पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने सीएम की सराहना की.

बुनकरों को किया सम्मानित : चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लघु फिल्म का प्रसारण देखा. वहीं बुनकरों के साथ संवाद किया और उन्हें सम्मानित किया. मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित होने के बाद बुनकरों ने खुद को काफी गौरवान्वित महसूस किया. मुख्यमंत्री ने हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए भदोही के कारीगरों को आगे बढ़ने का भी आह्रान किया.

बच्चों ने छुए सीएम के पैर : स्टॉल पर निरीक्षण करने के दौरान दो बच्चों ने सीएम के पैर छुए. इस पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को बड़े ही सहजता के साथ उठाया और उन्हें आशीर्वाद दिया. उनके बातचीत की. वहां पर मौजूद विदेशी खरीदार भी बच्चों के साथ सीएम का इस तरह का व्यवहार देखकर काफी काफी खुश दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कालीन मेले का किया शुभारंभ, गलीचे का अवलोकन कर बुनकरों की कारीगरी को सराहा

सीएम योगी ने पीलीभीत में 248 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, सफारी का लिया आनंद

सीएम ने किया स्टॉल का निरीक्षण.

भदोही : जिले में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला लगा है. आठ अक्टूबर से शुरू हुआ यह मेला 11 अक्टूबर तक चलेगा. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मेले में पहुंचे. सीएम ने मेले में लगे निर्यातकों के स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को टूल किट और चेक का वितरण किया. सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

सीएम के प्रयासों को सराहा : जिले में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला लगाया गया है. इसमें निर्यातकों ने स्टॉल लगा रखी है. सीएम योगी भी मेले में पहुंचे. सीएम ने मेले में कालीन कारीगरों की कारीगरी देखी. सीएम ने एक-एक कर सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. ओडीओपी योजना के पात्र लाभार्थियों को चेक भी वितरण किया. मुख्यमंत्री के हाथों से चेक पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने सीएम की सराहना की.

बुनकरों को किया सम्मानित : चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लघु फिल्म का प्रसारण देखा. वहीं बुनकरों के साथ संवाद किया और उन्हें सम्मानित किया. मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित होने के बाद बुनकरों ने खुद को काफी गौरवान्वित महसूस किया. मुख्यमंत्री ने हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए भदोही के कारीगरों को आगे बढ़ने का भी आह्रान किया.

बच्चों ने छुए सीएम के पैर : स्टॉल पर निरीक्षण करने के दौरान दो बच्चों ने सीएम के पैर छुए. इस पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को बड़े ही सहजता के साथ उठाया और उन्हें आशीर्वाद दिया. उनके बातचीत की. वहां पर मौजूद विदेशी खरीदार भी बच्चों के साथ सीएम का इस तरह का व्यवहार देखकर काफी काफी खुश दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कालीन मेले का किया शुभारंभ, गलीचे का अवलोकन कर बुनकरों की कारीगरी को सराहा

सीएम योगी ने पीलीभीत में 248 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, सफारी का लिया आनंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.