भदोही: जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत विजय मिश्रा के परिजनों के नाम से दर्ज 10 करोड़ 92 लाख रुपये कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है. बताया जाता है कि आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से मिर्जापुर जनपद में यह जमीन क्रय की गई थी.
विभिन्न मामलों में जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. प्रशासन ने बड़े पैमाने पर बाहुबली विजय मिश्रा और उनके करीबियों के नाम से दर्ज संपत्तियों को कुर्क किया है. भदोही के जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राखिने 26 बीघा 4 बिस्वा जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया है. यह जमीन मिर्जापुर जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत मौजा भूसी पथरहा में है.
इसे भी पढ़े-शामली में चोरों के हौसले बुलंद, जज के घर का ताला तोड़कर उड़ाया कीमती सामान
पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने पुत्र विष्णु मिश्रा बहु रूपा मिश्रा और अपने समधी रमेश चंद्र मिश्रा के नाम से वास्तविक मूल्य से कम कीमत पर जमीन की रजिस्ट्री कराई थी ताकि, अपने अवैध धन को वैध रूप दिया जा सके. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी ने जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया है. जल्द ही जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-अलीगढ़ में थाना प्रभारी ने माफिया घोषित कर बुलडोजर चलाने की दी धमकी, देखें Video