भदोहीः औराई थाना क्षेत्र में बीते 2 अक्टूबर को हाइलोजन लाइट हीट होने से दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई थी. इस दौरान करीब 70 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे और 7 की मौत हो गई थी. रविवार 9 अक्टूबर को प्रीयल(16) पुत्री अवधेश निवासी बारी और प्रीती (17) पुत्री नंदलाल निवासी राजापुर की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.
अग्निकांड में 70 फीसदी जल चुकी किरन सिंह पत्नी संजय सिंह उम्र 40 निवासी-उचेठा औराई की इलाज के दौरान मौत हो गई. गौरतलब है कि मृतका का बीते दिनों से इलाज चल रहा था. भदोही डीएम गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर से साहस प्रदान करने की प्रार्थना की.
इसे भी पढे़ं- भदोही अग्निकांड में मरने वालों की संख्या हुई 12, एक ही परिवार में पांचवी मौत