भदोही: भदोही जिला प्रशासन पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिला मजिस्ट्रेट भदोही के आदेश पर पुलिस ने विजय मिश्रा के रिश्तेदारों के नाम से दर्ज 10 करोड़ 65 लाख रुपयों की कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क किया है. उक्त भूमि पर इस कार्रवाई से संबंधित बोर्ड भी लगाया गया है.
10 करोड़ 65 लाख कीमत की संपत्ति कुर्क: पुलिस के अनुसार पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से रिश्तेदारों के नाम से वास्तविक मूल्य से कम मूल्य पर अपने प्रभाव का प्रयोग कर जमीन की रजिस्ट्री कराई थी, ताकि अपने अवैध धन को वैध रूप दिया जा सके. प्रयागराज जनपद के मेजा तहसील अंतर्गत मौजा चांद में यह (Property seized in Prayagraj Meja tehsil) जमीन है. जिसको गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट भदोही के आदेश पर पुलिस द्वारा कुर्क किया गया है. उक्त भूमि पर सीमांकन करते हुए इस कार्रवाई से संबंधित बोर्ड भी लगाया गया है.
पढ़ें- पूर्व विधायक विजय मिश्र की चार करोड़, 34 लाख, 40 हजार की संपत्ति कुर्क
जेल में बंद है पूर्व विधायक विजय मिश्रा: वर्तमान में पूर्व विधायक विजय मिश्रा विभिन्न मामलों में जेल में बंद है. उन पर रिश्तेदार की प्रॉपर्टी पर कब्जा, वाराणसी की एक गायिका से रेप समेत कई मुकदमे दर्ज है. भदोही जिला प्रशासन द्वारा विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर इसके पहले भी कई कार्रवाई की गई है. पहले भी कई क्षेत्रों में संपत्तियों को कुर्क किया गया है.
पढ़ें- बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा को मिली जमानत