भदोही: ज्ञानपुर के जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में रखे गये 11 बांग्लादेशी और 3 भारतीय जमातियों को क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद अस्थाई जेल में शिफ्ट कर दिया गया. इन सभी 14 जमातियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा गया था और क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सैनिक कल्याण कार्यालय में बनाए गए अस्थाई जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
जिला प्रशासन के मुताबिक, लॉक डाउन की अवधि खत्म होने तक इन सभी जमातियों को इसी आस्थाई जेल में रखा जाएगा. आपको बता दें कि, भदोही शहर के एक मस्जिद के गेस्ट हाउस में ये 14 जमाती छिपे हुए थे. जिनमें से 11 जमाती बांग्लादेश के रहने वाले हैं, जबकि 2 जमाती पश्चिम बंगाल और एक असम का रहने वाला है.
आरोप है कि, ये सभी लोग बिना पुलिस को सूचना दिए हुए पिछले एक महीने से यहां कि एक मस्जिद के गेस्ट हाउस में रूके हुए थे. बताया जा रहा है कि, ये सभी 14 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने इन सभी जमातियों को गिरफ्तार करके जिला अस्पताल के क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया था. साथ ही पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के अलावा पासपोर्ट की अवधि खत्म होने के बाद भी देश में रहने, ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने, वीजा नियमों का उल्लंघन कर टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक प्रचार प्रसार करने जैसे संगीन आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया है.