भदोही: देश में लॉकडाउन चल रहा है. शहर सहित ग्रामीण अंचलों के गरीब और वनवासी बस्तियों में खाने की समस्या हो गई है. रोज कमाने खाने वालों की स्थिति गंभीर होती जा रही है. इसे देखते हुए संवेदनशील सामाजिक लोग आगे आने लगे हैं.
कई क्षेत्रों में बांटा गया राशन
हालात को देखते हुए प्रशासनिक विभाग लोगों की मदद करने में जुट गया है. रविवार को औराई क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह और थाना प्रभारी राम जी यादव ने उगापुर, सेऊर, शिवपुर सहित कई गांवों के वनवासी और मुशहर बस्ती में खानपान के सामानों का वितरण किया. इस दौरान 200 से अधिक खाने के पैकेट वितरित किए गए. इससे लोगों को काफी राहत मिली.