भदोही: ज्ञानपुर मख्यालय के राजस्व अभिलेखागार विभाग में तैनात सहायक राजस्व अभिलेखपाल शाहिद अली खां को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई विजिलेंस टीम वाराणसी ने मंगलवार 29 दिसंबर को की है. टीम ने रिश्वत में मांगी गई रकम के पांच हजार रुपये भी बरामद किए हैं. आरोप है कि सहायक राजस्व अभिलेखपाल ने वादी से नक्शा स्वीकृत कराने के नाम पर रिश्वत मांगी थी.
बिजिलेंस ने रंगेहाथ दबोचा
शिकायत मिलने के बाद एंटी विजिलेंस विभाग ने आरोपी सहायक राजस्व अभिलेखपाल को पकड़ने के लिए योजना बनाई. इसके तहत शिकायतकर्ता को रुपये लेकर आरोपी सहायक राजस्व अभिलेखपाल के पास भेजा गया. निर्धारित स्थान पर शिकायतकर्ता आरोपी सहायक राजस्व अभिलेखपाल को रिश्वत के रुपये देने लगा, तो इसी दौरान टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने जेल भेजा
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आलमगीर ने बताया कि सहायक राजस्व अभिलेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.