संतरविदास नगर: सरकारी संस्थाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली संस्था नेशनल एन्टी करप्शन एंड ऑपरेशन कमिटी ऑफ इंडिया ने भदोही के एक होटल में कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें संगठन से जुड़े लोगों को संस्था के आगामी कार्यों की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी.
नेशनल एन्टी करप्शन एंड ऑपरेशन कमिटी ऑफ इंडिया की कार्यशाला
देश और प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नेशनल एन्टी करप्शन संगठन ने कार्यशाला का आयोजन गोपीगंज के एक होटल में किया, जहां संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शुक्ला मीडिया से मुखातिब हुए. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी संस्था देश के 22 प्रदेशों में सक्रिय रूप से संचालित है. हमने अभी तक कई खुलासे देश और प्रदेश स्तर में किये हैं. हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर सबसे ज्यादा भ्रष्ट लोग देखने को मिले हैं, जिसको देखते हुए हम अपने कार्यकर्ताओं को गांव में भी उतारने जा रहे है, जिसकी मॉनिटरिंग जिलाध्यक्ष करेंगे. किसी भी तरह का गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है.
इसे भी पढ़ें:-गोंडा: डीएम ने सातवें आर्थिक सर्वेक्षण किया उद्घाटन, मोबाइल ऐप से होगा सर्वेक्षण
जल्द ही हम थानों, तहसीलों और हर सरकारी विभाग पर शिकायत पेटिका रखने जा रहे हैं, जिससे जनता सहूलियत के साथ अपनी शिकायत एक पत्रक के माध्यम से दर्ज करा सकेगी, जिसकी देख-रेख जिलाध्यक्ष के द्वारा कराई जाएगी.
-राजेश शुक्ला, राष्ट्रीय अध्यक्ष,नेशनल एन्टी करप्शन संगठन