भदोही: जिले में पात्रों के जनधन खातों में आए पैसे सरकार ले रही है, जैसे अफवाह बीते गुरुवार से ही चर्चा में है. ऐसे में बैंकों के सामने लोगों की भीड़ जमा हो रही है. जिसके चलते बैंकों ने इन्क्वायरी के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है.
बैंकों ने जारी किए इंक्वायरी नंबर
अफवाहों से निपटने के लिए अग्रणी जिला प्रबंधक उमेश कुमार ने शुक्रवार को बैलेंस इंक्वायरी व टोल फ्री नंबर जारी किया. एलडीएम ने बताया कि जनपद समेत सूबे में अफवाह फैली हैं कि अगर जनधन खातों में 3 व 4 दिन में पैसे नहीं निकालने पर केंद्र सरकार अपनी भेजी गई राशि वापस ले लेगी. हालांकि यह केवल अफवाह है. खाताधारक अपने समयानुसार पैसे निकाल सकते हैं.
बैंकों ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. अगर खाताधारकों को कोई परेशानी है तो वह संपर्क कर सकते हैं. साथ ही 12 से अधिक टोल फ्री नंबर भी जारी हुआ है, जिससे ग्राहक अपने खाते की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
बैंकों ने जारी किए इंक्वायरी नंबर
- State Bank Of India के लिए (09223766666) नंबर.
- Syndicate Bank के लिए (096645 52255).
- Union Bank के लिए (09223008586).
- Bank Of India के लिए (09015135135).
- Kenra Bank के लिए (09015483483).
- Allahabad Bank के लिए (09223011300).
- Bank Of Badoda के लिए (09223011300).
- Central Bank Of India के लिए (09555244442).
- Indian Overseas Bank के लिए (04442220004).
- Punjab National Bank के लिए (180018022223).