ETV Bharat / state

CBI जांच की मांग को लेकर आकांक्षा दुबे के परिजनों ने किया चक्का जाम

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के परिजनों ने अभिनेत्री की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 3:33 PM IST

भदोही: चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की बीते दिनों सारनाथ के होटल में मौत हो गई थी. इस संबंध में आकांक्षा दुबे की मां ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने आज भदोही के पाल चौराहा पर अपने बेटी को न्याय दिलाने व आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. कहा गया कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए, जिससे बेटी को न्याय मिल सके.

आकांक्षा दुबे के परिजनों ने यह मांग उठाई.

बता दें कि चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी छोटेलाल दुबे की पुत्री एवं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की सारनाथ के एक होटल में मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजनों ने भोजपुरी गायक समर सिंह व संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए सारनाथ थाने में नामजद तहरीर भी दी थी किंतु अभी तक उनकी गिरफ्तारी ना होने पर परिजनों ने आकांक्षा दुबे हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हो गए हैं. परिजनों ने मुख्यमंत्री से मामले की सीबीआई जांच कराने व आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर भदोही के पाल चौराहे पर चक्काजाम किया. सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

इस संबंध में मृतका आकांक्षा दुबे के चाचा मुन्ना दुबे का कहना है कि हम सभी ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए चक्का जाम किया है. यहां की पुलिस हम लोगों को सारनाथ का मामला बताकर वहां भेज रही है जबकि हम अपने भदोही जनपद के पूर्व विधायक वर्तमान विधायक से न्याय की आस लगाते हुए मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए अनशन व भूख हड़ताल करेंगे. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो.

ये भी पढ़ेंः मथुरा जंक्शन पर जीआरपी सिपाही ने सोते हुए बुजुर्ग को जूतों से मारा, वीडियो वायरल

भदोही: चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की बीते दिनों सारनाथ के होटल में मौत हो गई थी. इस संबंध में आकांक्षा दुबे की मां ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने आज भदोही के पाल चौराहा पर अपने बेटी को न्याय दिलाने व आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. कहा गया कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए, जिससे बेटी को न्याय मिल सके.

आकांक्षा दुबे के परिजनों ने यह मांग उठाई.

बता दें कि चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी छोटेलाल दुबे की पुत्री एवं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की सारनाथ के एक होटल में मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजनों ने भोजपुरी गायक समर सिंह व संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए सारनाथ थाने में नामजद तहरीर भी दी थी किंतु अभी तक उनकी गिरफ्तारी ना होने पर परिजनों ने आकांक्षा दुबे हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हो गए हैं. परिजनों ने मुख्यमंत्री से मामले की सीबीआई जांच कराने व आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर भदोही के पाल चौराहे पर चक्काजाम किया. सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

इस संबंध में मृतका आकांक्षा दुबे के चाचा मुन्ना दुबे का कहना है कि हम सभी ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए चक्का जाम किया है. यहां की पुलिस हम लोगों को सारनाथ का मामला बताकर वहां भेज रही है जबकि हम अपने भदोही जनपद के पूर्व विधायक वर्तमान विधायक से न्याय की आस लगाते हुए मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए अनशन व भूख हड़ताल करेंगे. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो.

ये भी पढ़ेंः मथुरा जंक्शन पर जीआरपी सिपाही ने सोते हुए बुजुर्ग को जूतों से मारा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.