ETV Bharat / state

भदोही: केंद्रीय कानून मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए अधिवक्ता विमलेश विश्वकर्मा - केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद

यूपी के भदोही के अधिवक्ता विमलेश कुमार विश्वकर्मा ने शनिवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसंवाद किया. शाम 4 बजे विधिक प्रकोष्ठ पर चर्चा की गई. इसके तहत समाज में चल रहे कई मुद्दों पर केंद्रीय कानून मंत्री ने बात की.

etv bharat
अधिवक्ता विमलेश विश्वकर्मा.
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 1:52 AM IST

भदोही: यूपी में समस्त रिटायर्ड जज और अधिवक्ताओं का संबोधन केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने किया. इसी कड़ी में जिले के ज्ञानपुर में स्थित पटेल नगर के अधिवक्ता विमलेश कुमार विश्वकर्मा ने शनिवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसंवाद में भाग लिया. शाम 4 बजे विधिक प्रकोष्ठ पर चर्चा की गई. इसके तहत समाज में चल रहे कई मुद्दों पर केंद्रीय कानून मंत्री ने बात की. इसमें मुख्य बात कोरोना से निपटने के लिए किसानों और आधार जन-धन खाते जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई.

विमलेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि समय का अभाव होने के कारण सभी लोगों ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से प्रश्न तो नहीं किया. वहीं इस दौरान कई लोगों ने देश की परेशानियों को उनके सामने रखा, जिसका जवाब केंद्रीय मंत्री ने दिया. उन्होंने अधिवक्ताओं और रिटायर्ड जजों से बात की है कि कोरोना से भारत को किस तरीके से हम सुरक्षित रख सकते हैं. इस दौरान उन्होंने देश में चीन से हुए फेस ऑफ के दौरान शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

कई मुद्दों पर की बात
मनरेगा को लेकर जन धन खाते में पैसे पहुंचने और किस तरीके से प्रवासियों को उनके स्थानीय जगहों पर काम मिल सके, इस बात पर भी चर्चा हुई. एडवोकेट विमलेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उनको बीते शुक्रवार की सुबह फोन आया था कि आपको भदोही से नॉमिनेट किया गया है, ताकि आप केंद्रीय कानून मंत्री के साथ वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकें. आज यानी शनिवार को 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू हुई.

किसी सरकार ने नहीं उठाया ये कदम
देश के तमाम रिटायर्ड जज और अधिवक्ताओं ने इस कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया. विमलेश विश्वकर्मा ने बताया कि यह मेरे लिए काफी गर्व की बात है. सरकार आम अधिवक्ताओं से भी राय ले रही है. यह अधिवक्ताओं के लिए बहुत बड़ी बात है. किसी सरकार ने इस तरह के कदम नहीं उठाए. मैं एक सामान्य नागरिक हूं और ज्ञानपुर के कचहरी में प्रैक्टिस करता हूं. ऐसे में मंत्रालय से फोन आना और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का हिस्सा बनना, मेरे लिए बेहद ही गर्व और खुशी का अनुभूति देने वाला क्षण था.

भदोही: यूपी में समस्त रिटायर्ड जज और अधिवक्ताओं का संबोधन केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने किया. इसी कड़ी में जिले के ज्ञानपुर में स्थित पटेल नगर के अधिवक्ता विमलेश कुमार विश्वकर्मा ने शनिवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसंवाद में भाग लिया. शाम 4 बजे विधिक प्रकोष्ठ पर चर्चा की गई. इसके तहत समाज में चल रहे कई मुद्दों पर केंद्रीय कानून मंत्री ने बात की. इसमें मुख्य बात कोरोना से निपटने के लिए किसानों और आधार जन-धन खाते जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई.

विमलेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि समय का अभाव होने के कारण सभी लोगों ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से प्रश्न तो नहीं किया. वहीं इस दौरान कई लोगों ने देश की परेशानियों को उनके सामने रखा, जिसका जवाब केंद्रीय मंत्री ने दिया. उन्होंने अधिवक्ताओं और रिटायर्ड जजों से बात की है कि कोरोना से भारत को किस तरीके से हम सुरक्षित रख सकते हैं. इस दौरान उन्होंने देश में चीन से हुए फेस ऑफ के दौरान शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

कई मुद्दों पर की बात
मनरेगा को लेकर जन धन खाते में पैसे पहुंचने और किस तरीके से प्रवासियों को उनके स्थानीय जगहों पर काम मिल सके, इस बात पर भी चर्चा हुई. एडवोकेट विमलेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उनको बीते शुक्रवार की सुबह फोन आया था कि आपको भदोही से नॉमिनेट किया गया है, ताकि आप केंद्रीय कानून मंत्री के साथ वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकें. आज यानी शनिवार को 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू हुई.

किसी सरकार ने नहीं उठाया ये कदम
देश के तमाम रिटायर्ड जज और अधिवक्ताओं ने इस कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया. विमलेश विश्वकर्मा ने बताया कि यह मेरे लिए काफी गर्व की बात है. सरकार आम अधिवक्ताओं से भी राय ले रही है. यह अधिवक्ताओं के लिए बहुत बड़ी बात है. किसी सरकार ने इस तरह के कदम नहीं उठाए. मैं एक सामान्य नागरिक हूं और ज्ञानपुर के कचहरी में प्रैक्टिस करता हूं. ऐसे में मंत्रालय से फोन आना और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का हिस्सा बनना, मेरे लिए बेहद ही गर्व और खुशी का अनुभूति देने वाला क्षण था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.