भदोहीः मंगलवार को वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण जिले के दौरे पर थे. इस दौरान अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ रासुका लगायी जाएगी. साथ ही उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस की सोशल मीडिया टीम एक्टिव है.
अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा-
मंगलवार को वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या मामले को लेकर कहा कि अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने जिले के पुलिस लाइन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर फैसले के बाद शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए सहयोग की भी अपील की.
वहीं जिले के लोगों ने भी शांति वार्ता में बढ़ चढ़कर भाग लिया और पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की कोई भी भ्रांति फैलने पर वह सीधे पुलिस को इत्तला करेंगे.
जिले के कुछ इलाकों के लिए एडीजी ने खास व्यवस्था की है. जिले स्तर के वह लोग जिनका पुराना रिकॉर्ड पुलिस के पास है, उन पर नजर बनाए रखी जा रही हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर निगरानी की जा रही है ताकि फैसले के आने के बाद भी कोई भी अनचाही घटना न हो.
इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं एडीजी ने आला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर अयोध्या मामले के फैसले को लेकर सभी अधिकारियों के लिए गाइडलाइन तथा तैयारियों के रोडमैप का जायजा भी लिया.
इसे भी पढ़ें- सख्त हुआ सोनभद्र प्रशासन, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने पर लगेगी रासुका!