भदोही: जिले में सोमवार शाम को मवेशी चराने निकली एक 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी. बुधवार को उसका शव मोरवा नदी में जली हुई हालत में मिला. शव की हालत को देखकर प्रथम दृष्टया किशोरी के साथ रेप और फिर हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या और तेजाब डालने के तथ्य नहीं मिले हैं. आज फिर से 5 डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
वहीं परिजनों का आरोप है कि लड़की की रेप के बाद हत्या की गई है. साथ ही पहचान छुपाने के लिए लड़की के चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया है. इसकी वजह से उसका शरीर बुरी तरीके से जल गया है. शव को मोरवा नदी में फेंक कर आरोपी फरार हो गए. सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
नदी में डूबने से हुई मौत
एसपी राम बदन सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के मुताबिक नदी में डूबने से लड़की की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप, हत्या और तेजाब डालने के तथ्य नहीं मिले हैं. आज फिर से 5 डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
17 अगस्त को किशोरी हुई थी लापता
जानकारी के अनुसार गांव की 16 वर्षीय किशोरी जब लापता हुई थी, तब परिवार के लोगों ने तीन लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज करवाया था. हालांकि हत्या को लेकर पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है. किशोरी का चेहरा और कमर के ऊपर का हिस्सा तेजाब से जला दिया गया है. इस घटना को लेकर लोगों का पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों ने जौनपुर-भदोही मार्ग केसी धवन गांव के पास चक्का जाम कर दिया. पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोल दिया.
परिजनों की आशंका है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि छात्रा के अगवा होने की सूचना पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से लड़की नहीं मिल पाई. किशोरी कक्षा 10 की छात्रा थी, जो अपने गांव के पास में ही अपने मवेशियों को चराने के लिए गई थी. दोपहर 2:00 बजे के बाद से वह अचानक लापता हो गई थी.