भदोही: जिले में नेशनल हाईवे-2 पर दो ट्रेलरों में भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक ट्रेलर के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर घायल हो गया. मृतक खलासी का शव ट्रेलर में फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
जानिए पूरी घटना
- घटना ऊंज थाना इलाके की है.
- दो ट्रेलर एक ही तरफ से तेज रफ्तार से जा रहे थे.
- नवधन गांव के पास आगे जा रहे ट्रेलर ने ब्रेक लगाया.
- पीछे तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने सामने के ट्रेलर में टक्कर मार दी.
- यह हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेलर का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
- ट्रेलर को चला रहे खलासी की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया.
- मृतक के शव को निकालने के लिए पुलिस ने गैस कटर से ट्रेलर के सामने के हिस्से को काटा.
- मृतक सीताराम आदेशनगर अजमेर का निवासी है.
ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से हो रही दुर्घटनाएं
- नेशनल हाईवे-2 पर इस समय इलाहाबाद से लेकर वाराणसी तक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है.
- ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से सर्विस लेन पर डायवर्ट गाड़ियों की वजह से अक्सर जाम लग जाता है.
- ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों में कई मानकों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से हादसों में बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: जानें क्यों पर्यटकों की पहली पसंद नहीं बन पा रही मां सीता की भू-समाधि स्थली 'सीतामढ़ी'
- नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य की वजह से दुर्घटनाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
- आए दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.