ETV Bharat / state

भदोही: क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुए 17 लोग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़े गए - भदोही में क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हुए 17 लोगों,

भदोही के एक क्वारटाइन सेंटर से 17 लोग फरार हो गए, जिन्हे 2 घंटे के बाद पकड़ कर वापस लाया गया. प्रशासन इस लापरवाही पर कार्रवाई करने की बात कह रहा है. फिलहाल इन लोगों को कड़ी सुरक्षा के बच रखा गया है.

bhadoi
क्वारेंटाइन सेंटर. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 11:53 AM IST

भदोही: जवाहर नवोदय विद्यालय में दूसरे जिले से आने वाले लोगों के लिए एक शेल्टर होम बनाया गया था. जहां 44 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. विद्यालय के शेल्टर होम से अचानक 17 लोग फरार हो गए. मामले की जानकरी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर इन 17 लोगों को जंगीगंज के पास पकड़ा. लगभग 2 घंटे के बाद पकड़ में आए इन लोगों को दोबारा नवोदय विद्यालय लाकर कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.

bhadoi
क्वारेंटाइन सेंटर. (फाइल फोटो)

शेल्टर होम से भागने वाले लोगों में महिलाएं, बच्चे और कुछ बिहार के रहने वाले मजदूर भी थे. इस मामले में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर प्रशासन कार्रवाई करने की बात कह रहा है. भागे हुए लोगों का कहना था कि वह एक ही जगह पर रह कर बोर हो गए हैं. उनका ये भी कहना है कि उन्हे अपने गांव जाना है.

आपको बता दें कि लॉकडाउन में अन्य प्रांतों से आए 300 से अधिक लोगों को अलग-अलग जगहों पर भदोही में क्वारेंटाइन किया गया है. जवाहर नवोदय विद्यालय में भी 44 लोगों को रखा गया है, जहां तड़के सुबह 17 लोग बाउंड्री फांद कर फरार हो गए थे. इसमें अधिक संख्या में महिलाएं और बच्चे थे. इस मामले को प्रशासन छिपाने की कोशिश में लगा हुआ था.

भदोही: जवाहर नवोदय विद्यालय में दूसरे जिले से आने वाले लोगों के लिए एक शेल्टर होम बनाया गया था. जहां 44 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. विद्यालय के शेल्टर होम से अचानक 17 लोग फरार हो गए. मामले की जानकरी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर इन 17 लोगों को जंगीगंज के पास पकड़ा. लगभग 2 घंटे के बाद पकड़ में आए इन लोगों को दोबारा नवोदय विद्यालय लाकर कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है.

bhadoi
क्वारेंटाइन सेंटर. (फाइल फोटो)

शेल्टर होम से भागने वाले लोगों में महिलाएं, बच्चे और कुछ बिहार के रहने वाले मजदूर भी थे. इस मामले में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर प्रशासन कार्रवाई करने की बात कह रहा है. भागे हुए लोगों का कहना था कि वह एक ही जगह पर रह कर बोर हो गए हैं. उनका ये भी कहना है कि उन्हे अपने गांव जाना है.

आपको बता दें कि लॉकडाउन में अन्य प्रांतों से आए 300 से अधिक लोगों को अलग-अलग जगहों पर भदोही में क्वारेंटाइन किया गया है. जवाहर नवोदय विद्यालय में भी 44 लोगों को रखा गया है, जहां तड़के सुबह 17 लोग बाउंड्री फांद कर फरार हो गए थे. इसमें अधिक संख्या में महिलाएं और बच्चे थे. इस मामले को प्रशासन छिपाने की कोशिश में लगा हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.