भदोही: जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र के रमईपुर गांव में एक ही परिवार के 16 लोगों को क्वारंटीन किया गया है. इस परिवार के एक सदस्य की मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गयी थी. जिसके बाद ये लोग वहां पर उसका अंतिम संस्कार कर वापस अपने गांव लौटे थे. भदोही में वापस आने के बाद इनमें से 10 लोगों में तेज बुखार और खांसी जैसे लक्षण पाए जाने के बाद सभी 16 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
रमईपुर गांव के परिवार का एक सदस्य मुंबई में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था. जिसकी इलाज के बाद ही मौत हो गई थी. परिवार के अन्य 16 सदस्य संक्रमित के संपर्क में आए थे. मुंबई से लौटते ही सभी को खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद कोरोना के खौफ से यहां रह रहे परिजनों ने उन्हें घर से दूर सोने-रहने की अलग व्यवस्था कर दी.
खांसी होने पर कफ सीरप ले रहे थे
जब प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो मंगलवार देर शाम तहसीलदार देवेंद्र यादव मामले का जायजा लेने गांव पहुंचे. इस दौरान उनमें से 8 लोग खांसी और तेज बुखार से पीड़ित मिले, जो खांसी के लिए साधारण कफ सीरप ले रहे थे. अधिकारी ने मौके पर सभी को एंबुलेंस से महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. जहां सभी कोरोना संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन कर सभी के स्वैब का सैंपल जांच के लिए भेजा गया.
16 लोगों के संक्रमित होने की आशंका
जिला संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत पाठक ने बताया कि सभी 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए गया है, रिपोर्ट आने का इंतजार है. वहीं, सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सभी 16 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है. इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेट कर प्रॉपर ऑब्जरवेशन में रखा गया है.