ETV Bharat / state

विद्युत विभाग की छापेमारी में 13 लाख रुपये की वसूली, 7 FIR दर्ज - Bhadohi Electricity Department

भदोही में विभागीय टीम ने अभियान चलाकर विद्युत बिलों की वसूली के साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. साथ ही 13 लाख रुपये की वसूली की.

विद्युत विभाग के छापेमारी
विद्युत विभाग के छापेमारी
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 10:14 PM IST

भदोही: विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिजली बिलों की वसूली के प्रति गंभीर है. विभागीय टीम द्वारा प्रतिदिन अभियान चलाकर विद्युत बिलों की वसूली के साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को विभाग के सहायक अभियंता धीरज कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम ने नगर के 6 मोहल्लों में अभियान चलाकर 13 लाख रुपये की वसूली की और सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के अलावा 24 लोगों का कनेक्शन काटा गया.

दरअसल सहायक अभियंता धीरज कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित विद्युत विभाग की टीम ने नगर के अंबरनीम, बाजार सलावत खां, छितनी तालाब व घमहापुर आदि मोहल्ला में बिजली बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया. विभाग की इस कार्रवाई के चलते मोहल्लों में हड़कंप मचा रहा. टीम ने अपने अभियान में 13 लाख रुपये की वसूली की. साथ ही बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इतना ही नहीं 24 के कनेक्शन काटे गए. जबकि 48 का ओटीएस का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरवाए गए.

यह भी पढ़ें- हाथरस में मारुति वैन के पलटने से 3 की मौत 5 घायल

वहीं, एसडीओ धीरज कुमार मिश्र ने सभी उपभोक्ताओं से कहा कि वह इस कार्रवाई से बचने के लिए अपने बकाए का भुगतान करें नहीं तो चेकिंग के दौरान कनेक्शन को काट दिया जाएगा. उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि वह बिजली चोरी न करें. पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

भदोही: विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिजली बिलों की वसूली के प्रति गंभीर है. विभागीय टीम द्वारा प्रतिदिन अभियान चलाकर विद्युत बिलों की वसूली के साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को विभाग के सहायक अभियंता धीरज कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम ने नगर के 6 मोहल्लों में अभियान चलाकर 13 लाख रुपये की वसूली की और सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के अलावा 24 लोगों का कनेक्शन काटा गया.

दरअसल सहायक अभियंता धीरज कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित विद्युत विभाग की टीम ने नगर के अंबरनीम, बाजार सलावत खां, छितनी तालाब व घमहापुर आदि मोहल्ला में बिजली बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया. विभाग की इस कार्रवाई के चलते मोहल्लों में हड़कंप मचा रहा. टीम ने अपने अभियान में 13 लाख रुपये की वसूली की. साथ ही बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इतना ही नहीं 24 के कनेक्शन काटे गए. जबकि 48 का ओटीएस का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरवाए गए.

यह भी पढ़ें- हाथरस में मारुति वैन के पलटने से 3 की मौत 5 घायल

वहीं, एसडीओ धीरज कुमार मिश्र ने सभी उपभोक्ताओं से कहा कि वह इस कार्रवाई से बचने के लिए अपने बकाए का भुगतान करें नहीं तो चेकिंग के दौरान कनेक्शन को काट दिया जाएगा. उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि वह बिजली चोरी न करें. पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.