भदोही: जनपद में 11 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज मस्जिद के तबलीगी जमात में शामिल होकर आए है. पुलिस सभी बांग्लादेशियों का पासपोर्ट जप्त कर लिया है. इन सभी को संरक्षण प्रदान करने वाले इंतजा मियां कमेटी के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
सभी जमातियों को आइसोलेट कर दिया गया है. हालांकि किसी जमाती में अभी तक कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं. तीन व्यक्तियों को छोड़ सभी के जांच निगेटिव आए हैं.
11 लोग पाए गए संदिग्ध
तबलीगी जमात में शामिल हुए देश भर में 7 लोगों की मौत हो गई है. देशभर में उन लोगों की खोज शुरू हो गई, जो तबलीगी जमात में शामिल होकर देश के कोने-कोने में चले गए थे. भदोही में भी 4 मार्च को 11 बांग्लादेशी तबलीगी जमात से वापस होकर एक मस्जिद में आए हुए थे.
प्रशासन हुआ सख्त
इस मामले को लेकर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई और न ही किसी का जांच करवाया गया. पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी, लेकिन जब सरकार सख्त हुई तो प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.
कमेटी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस कमेटी के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज कर चुकी है. सभी लोगों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं और उनके पुराने रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. भदोही में अक्सर विदेशी लोग आकर रहते हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस नजर अंदाज कर देती है.