भदोही: जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बड़ी लापरवाही सामने आई है. कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 में इतना व्यस्त है कि आम लोगों की परेशानियों को नजरअंदाज कर रहा है. यहां एक प्रसूता महिला दर्द से कराहते हुए सड़क पर लेटी हुई थी, लेकिन 108 एंबुलेंस पर लगातार फोन किए जाने के बाद भी एंबुलेंस वहा घंटों तक नहीं आई.
प्रसव पीड़ा से एक महिला नेशनल हाईवे 2 पर किनारे ही लेट गई. 108 एंबुलेंस को लगातार फोन करने के बाद एंबुलेंस नहीं आई. वहीं महिला की हालत खराब होती जा रही थी. फिर स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी एंबुलेंस बुलाकर प्रयागराज भिजवाया गया. स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता को देखते हुए वहां के लोग काफी नाराज हैं.