संतकबीर नगर: बीते 23 सितंबर को दिनदहाड़े हुए लवकुश हत्याकांड मामले को लेकर मृतक की पत्नी बबली ने डीएम से प्रशासनिक मदद की गुहार लगाई है. इस दौरान मृतक की पत्नी के समर्थन में पहुंचे सर्वजन आवाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लव कुश हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
- 23 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र के नेदुला चौराहे में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई थी.
- हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम करते हुए तोड़फोड़ भी की थी, लिहाजा पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
- पीड़िता का आरोप है कि उसे प्रशासनिक मदद नहीं मिली थी, लिहाजा वह सर्वजन आवाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ डीएम कार्यालय पहुंची.
- कार्यकर्ताओं ने मृतक की पत्नी को 80 लाख मुआवजा, एक सरकारी नौकरी, प्रधानमंत्री आवास एवं पीड़ित परिवार के सुरक्षा की मांग की.