संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मानसून की दस्तक ने लोगों को परेशान कर दिया है. संतकबीर नगर में भी पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानियां हो रही हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में भी पानी भर गया है, जो नगर पालिका के दावों की पोल खोल रहा है.
जलभराव से लोग हुए परेशान
- बारिश के कारण जलभराव होने से लोग काफी परेशान हो गए हैं.
- बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है.
- जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में भी पानी भर गया है.
- अस्पताल में भी जलजमाव की स्थिति बन गई है.
- जलजमाव की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है.
- सड़कों पर गड्ढे होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं.