संतकबीर नगर: मामला जिले के बेलवानिया गांव का है. जहां गांव के कोटेदार द्वारा राशन न दिए जाने पर सैकड़ों ग्रामीण बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन देने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत की बात करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए कोटेदार ने भी ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी है.
ग्रामीणों ने कोटेदार का लाइसेंस निरस्त करवाने की मांग की
- खलीलाबाद तहसील के बेलवानिया गांव में ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा.
- ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा सभी कार्ड धारकों के फिंगर प्रिंट मशीन से ले लिए जाते हैं लेकिन राशन नहीं दिया जाता.
- कोटेदार द्वारा हर कार्ड पर प्रति दो यूनिट राशन की कटौती की जाती है और शिकायत करने पर कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को मारा-पीटा जाता है.
- ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 2 दिन पूर्व राशन लेने गए लोगों से कोटेदार ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया.
- इन सारी समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा.
- ग्रामीणों ने सरकारी कोटे की दुकान बदलवाने के साथ ही कोटेदार का लाइसेन्स निरस्त किए जाने की मांग की है.