संतकबीरनगर : कोतवाली थाना क्षेत्र के गौरापुर गांव में लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गांव वालों का कहना है कि लगभग 2 साल से वह गांव के बीचो-बीच बनी शराब की दुकानों को हटाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन तमाम आवेदनों के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का मन बना लिया है.
- ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीचो-बीच तीन शराब की दुकाने हैं, जिनको हटवाने के लिए कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं.
- दुकाने गांव के अन्दर होने के वजह से गांव में दिनभर शराबियों का जमाबड़ा लगा रहता है.
- ग्रामीणों का कहना है शराबियों की वजह से लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
ऐसे में ग्रामीण अपनी मांग को लेकर जिद पर अड़े है उनका कहना है कि अगर ये शराब की दुकान बंद नहीं हुई तो हम मतदान बहिष्कार करेंगें.