संत कबीर नगर : पुलिस की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को रोडवेज बस स्टेशन के पास खलीलाबाद-मेहदावल मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम लगने के करीब एक घण्टे बाद मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म किया.
क्या है पूरा मामला
- 24 अप्रैल को गांव में दीनानाथ और धनपत के बीच बच्चों के विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई थी, जिसमें 40 वर्षीय दीनानाथ के सिर पर लाठी लगने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों की गिरफ्तारी न होने और उनका पैसा लेकर बीच-बचाव करने के आरोप को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मेहदावल रोडवेज बस स्टेशन चौराहे पर खलीलाबाद-मेहदावल मार्ग को जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.
- वहीं, मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी के समझाने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम को खत्म किया.
- इस पूरे मामले पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी जीडी मिश्रा की मानें तो पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे.