संतकबीरनगर: ग्रामीण जब अपने ही जनप्रतिनिधि के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधि से कितना खासा नाराज होंगे. दरअसल यह पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के पौली ब्लाक अंतर्गत खैरा ग्राम पंचायत का है. जहां के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने आवास तो दिलवाया लेकिन बदले में किसी से 20 हजार तो किसी से 30 हजार रुपये लिए.
- ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने आवास तो दिलवाया लेकिन बदले में किसी से 20 हजार तो किसी से 30 हजार रुपये लिए.
- ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर भी उनकी मदद नहीं की गई.
- ग्रामीणों का कहना है कि आज भी वह झोपड़ी में रहने और खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें:- संतकबीरनगर: युवा टोली की अनोखी पहल, गरीब छात्रों को बांट रहे पठन-पाठन की सामग्री
इस गांव में हुए विकास कार्यों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जा रही है, जो जमीनी स्तर पर तमाम मामलों की जांच करेगी. जो भी इस जांच के दौरान दोषी पाए जाएंगे, उन पर सरकारी नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-बब्बन उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी