संत कबीर नगर: जिले के बघौली ब्लाॅक के करौंदा गांव में विकास कार्य के लिए आए बजट के बंदरबांट का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि आवास और शौचालय के लिए आए पैसे को भी ग्राम प्रधान और सचिव ने हड़प लिए. वहीं बिना सड़क निर्माण कराए ही ग्राम प्रधान ने पैसे निकाल लिए. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की है.
स्थानीय निवासी रामप्रकाश ने गांव में हो रहे प्रधान प्रतिनिधि द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत डीएम दिव्या मित्तल से की थी, जिसके बाद डीएम की ओर से गठित जांच टीम ने मामले की जांच की और ग्राम प्रधान को निलंबित कर दिया था. वहीं मामले की दोबारा जांच की गई और जांच टीम ने ग्राम प्रधान को क्लीन चिट दे दी थी, जिसके बाद ग्राम प्रधान के कार्यों को बहाल कर दिया गया है.
युवक का आरोप है कागजों में ही विकास दिखाकर ग्राम प्रधान और सचिव ने लाखों का भुगतान करा लिया गया है. जांच टीम ने बिना जांच किए ही ग्राम प्रधान को क्लीन चिट दे दी है. ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर फिर से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि उनके शौचालय का पैसा भी ग्राम प्रधान द्वारा निकाल लिया गया है.
मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत की जांच कराई गई थी. दोबारा जांच होने के बाद ग्राम प्रधान के कार्यकाल को बहाल किया गया था लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया है कि शौचालय, आवास और सड़क निर्माण में प्रधान द्वारा पैसे का भुगतान बिना कार्य पूर्ण कराएं किया गया है, जिसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.