चंदौली : यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. राहुल-प्रियंका की भाई-बहन की जोड़ी पर तीखा हमले करते हुए उन्होंने प्रियंका गांधी को पाखंडी और संस्कारहीन बताया तो राहुल गांधी को झूठा करार दिया. वह जनपद में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
महेंद्रनाथ पांडेय मंगलवार को जनपद के दीनदयाल नगर में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने राहुल गांधी के न्यूनतम 72 हजार देने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं. कांग्रेस हमेशा झूठ के लिए ही जानी जाती है. राहुल गांधी 72 हजार सालाना देने की बात कह रहे हैं जो संभव नहीं है, जबकि बीजेपी सरकार पहले ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से एक लाख छह हजार रुपये दे रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और राजग सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं. बीजेपी ने चुनाव के वक्त 559 वादे किए थे, जिसमें से 529 वादे पूरे किए. यही नहीं महेंद्र पांडे ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा की वे घबराहट में झूठ बोल रहे हैं. महेंद्र पांडे का गांधी परिवार पर हमला यहीं नहीं रुका. उन्होंने प्रियंका गांधी को पाखंडी और संस्कारहीन करार दे दिया.
रामनगर का उदाहरण देते हुए महेंद्र पांडे ने कहा कि पिछले दिनों लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर खुद की पहनी हुई माला चढ़ाकर प्रियंका गांधी ने संस्कारहीनता दिखाई है. वहीं पुलवामा हमले पर ओवैसी की बिरयानी खाने वाले बयान पर बीजेप प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि ओवैसी का पीएम पर हमला अप्रासंगिक है. नरेंद्र मोदी के बढ़ते कदमों से विरोधी घबराहट में हैं. इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीजेपी को एक सीट मिलने के बयान पर पलटवार करते हुए महेंद्र पांडे ने कहा कि अखिलेश यादव गठबंधन के बाद एक सीट के लिए भी तरस रहे हैं. हालांकि सपना चौधरी के कांग्रेस के बाद बीजेपी में जाने के सवाल पर होली की शुभकामनाएं देते हुए किनारा कर लिया.