संत कबीर नगर: जिले में स्वाट टीम और बखिरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महिला से लूट के मामले में स्वाट टीम और बखिरा थाने की पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने पूरे मामले की जानकारी दी.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला बखिरा थाना क्षेत्र का है, जहां 8 जून को बाइक सवार 4 बदमाशों ने बेलहर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद कुमार वर्मा और उनकी पत्नी से असलहे के बल पर बाइक रोक ली थी. प्रमोद कुमार वर्मा की कनपटी पर तमंचा लगाकर पत्नी से कान का झाला, मंगलसूत्र सहित पैसा लेकर फरार हो गए थे. पीड़ित ने घटना की जानकारी बखिरा पुलिस को दी थी. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने स्वाट टीम और बखिरा पुलिस को मामले के खुलासे के लिए निर्देशित किया था. पुलिस ने संतोष कुमार मद्धेशिया और बालेन्द्र उर्फ बाले को गिरफ्तार किया.
एसपी ने दी जानकारी
पूरे मामले में एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों का पहले से ही कई आपराधिक इतिहास है. अपराधियों के बारे में अन्य जानकारी भी हासिल की जा रही है. घटना में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं.
पढ़ें- परमिट से जुड़े चार कार्यों के लिए अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, लागू हुई नई व्यवस्था