संतकबीरनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर देश में एक अनोखी पहल शुरू की थी. इसके तहत हर उन लोगों तक शौचालय पहुंचाने की योजना बनाई गई थी, जिन लोगों के पास आजादी के 70 साल बाद भी शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. हालांकि, यह योजना प्रदेश के कई हिस्सों में सफल साबित हुई है तो वहीं जिले के नाथनगर ब्लॉक के मानपुर गांव में यह योजना जमीनी स्तर पर दम तोड़ती दिखाई दे रही है.
क्या है पूरा मामला
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाए जिले में दम तोड़ती हुई दिखाई दे रही है.
- जिले के नाथनगर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मानपुर गांव में लोगों को अब तक शौचालय तैयार कराकर नहीं दिया गया है.
- ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मुस्लिम खान पर गंभीर आरोप लगाए है.
- मानपुर गांव में लगभग आधा दर्जन से अधिक शौचालय अर्धनिर्मित अवस्था में है.
- ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने कार्य में अनियमितता बरती है और सरकार के जरिए मिली धनराशि का दुरुपयोग किया है.
जमीनी स्तर की बात करें तो शौचालय जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं, जिसमें अभी भी गेट नहीं लगा है. गांव की महिलाएं आज भी शौचालय के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं. ग्राम प्रधान मुस्लिम खान की मनमानी से यहां के लोग काफी परेशान हैं. वहीं, इस मामले को लेकर जिला पंचायतराज अधिकारी मुकुल प्रियदर्शी ने इस मामले की जांच की तो प्रधान की लापरवाही सामने आई है, जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.