संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसके चलते जिले के हजारों अपात्र लाभार्थी प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि का फर्जी तरीके से लाभ ले रहे हैं. मामले की जानकारी होने पर कृषि विभाग ने इन लाभार्थियों के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके बाद फर्जी तरीके से किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे अपात्र लाभार्थियों में हड़कंप मच गया है. वहीं विभाग ने कार्रवाई करते हुए ऐसे कुछ लाभार्थियों से वसूली भी कर ली है.
गौरतलब है कि यूपी के संतकबीरनगर में कुछ अपात्र लाभार्थी फर्जी तरीके से किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे. मामले की जानकारी होते ही कृषि विभाग ने ऐसे लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. यह भी बताते चलें कि वर्तमान में जिले के 2 लाख 47 हजार 846 किसान लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. वहीं तकरीबन 21 सौ इनकम टैक्स पे करने वाले लोग भी अवैध तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे थे. साथ ही 109 पेंशनधारी भी इस योजना का लाभ ले रहे थे. जिसके बाद कृषि विभाग ने इन अवैध लाभार्थियों को नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें- ये हैं यूपी के फिसड्डी जिले, यहां के राजकीय ITI में एक भी छात्रा ने नहीं लिया दाखिला
जो लोग अवैध रूप से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे उस धनराशि को वापस करने के लिए शासन ने एक अकाउंट नंबर भी जारी किया है. साथ ही कड़े निर्देश दिए गए हैं कि जो लोग अभी तक अवैध तरीके से योजना का लाभ लेते रहे हैं वह जल्द से जल्द धनराशि बैंक खाते में जमा करा दें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई विभाग करेगा. कृषि विभाग के कड़े रूख अपनाने के बाद अब तक 48 लोगों से करीब 34 हजार की धनराशि बैंक खाते में जमा कराया जा चुका है.
वहीं पूरे मामले पर कृषि प्रसार अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि का लाभ ले रहे लाभार्थियों को चिन्हित करके नोटिस भेजी गई है. विभाग द्वारा अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है, जिससे फर्जी तरीके से लाभ ले रहे लाभार्थी पैसा जमा कर दें. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप