संतकबीर नगर : लोकसभा चुनाव अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही है. जगह-जगह चुनावी सभाएं हो रही हैं. कहीं राजनीतिक सभाओं में जुबानी हमले किए जा रहे हैं तो कहीं इन मामलों पर चुनाव आयोग सख्ती दिखा रहा है. ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले आजम खान के दिए बयान के बाद देखने को मिला था, जब चुनाव आयोग ने उन पर कार्रवाई की थी. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चुनाव आयोग के इस कार्रवाई को असंतोषजनक बताया है.
- आगामी 12 मई को संतकबीर नगर में मतदान होना है.
- भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए जनता से अपील करने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह संतकबीर नगर पहुंचे.
- यहां उन्होंने आजम खान पर जमकर हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि आजम खान सारी हदें पार कर चुके हैं.
- किसी भी महिला पर इस तरह की टिप्पणी करना अशोभनीय है.
- यह गिरती हुई राजनीति का बड़ा उदाहरण माना जा सकता है.
- वहीं उन्होंने चुनाव आयोग के द्वारा आजम खान पर किए गए कार्रवाई को असंतोषजनक करार दिया.
- उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं पर चुनाव आयोग को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
- ताकि किसी भी महिला का इस तरह से कोई अपमान न कर सके.