ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: अपने ही घर में बेगाने हुए मशहूर शायर डॉक्टर असद निजामी

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में होने वाले मगहर महोत्सव में मशहूर शायर डॉक्टर असद निजामी को इस बार जगह नहीं मिली है. मुशायरे में आने वाले शायरों की लिस्ट से डॉक्टर असद निजामी का नाम गायब कर दिया गया है.

etv bharat
मगहर महोत्सव की लिस्ट में नहीं है शायर डॉ. असद निजामी का नाम.

संत कबीर नगर: जिले के मशहूर शायर डॉक्टर असद निजामी जो कि आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं. लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें अपने ही घर से बेदखल कर दिया हैं. कबीर के आंगन का शायर अपने ही जिले में होने वाले मगहर महोत्सव की लिस्ट से बाहर है. मगहर महोत्सव में कबीर के संदेशों के गुड़गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुशायरे का आयोजन होता है. इसमें सबसे पहले स्थानीय कलाकारों को तरजीह देने का फरमान है, लेकिन डॉक्टर असद निजामी का नाम लिस्ट से गायब कर दिया गया है.

मगहर महोत्सव की लिस्ट में नहीं है शायर डॉ. असद निजामी का नाम.

खास बातें

  • मगहर महोत्सव में मशहूर शायर डॉ. असद निजामी को इस बार जगह नहीं मिली.
  • मुशायरे में आने वाले शायरों की लिस्ट से निजामी का नाम गायब कर दिया गया है.
  • कुछ लोगों ने उन्हें अपने ही घर से बेदखल करने जैसे हालात पैदा कर दिए हैं.
  • जिले के महोत्सव में सबसे पहले स्थानीय कलाकारों को तरजीह देने का फरमान है.

हर साल होता है मगहर महोत्सव

संत कबीर की परिनिर्माण स्थली मगहर में हर साल जनवरी के महीने में मगहर महोत्सव होता है. इसके लिए सरकार 40 लाख रुपये मुहैया कराती है. इस महोत्सव में कबीर के मंच से उनके संदेशों के गुड़गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुशायरे का आयोजन किया जाता है. इसमें सबसे पहले स्थानीय कलाकारों को तरजीह देने का फरमान भी है. लेकिन मगहर कस्बे के रहने वाले मशहूर शायर, डॉ. असद निजामी जो कई सालों तक इस कबीर मंच के मेहमान बनकर मंच की शोभा बढ़ाते रहे हैं. उन्हें 2020 के इस मगहर महोत्सव में जगह नहीं दी गई.

कई पुरस्कारों से किए जा चुके हैं सम्मानित
मशहूर शायर डॉक्टर असद निजामी देश के कई हिस्सों में सम्मानित भी किए जा चुके है. इनकी कई किताबें भी छप चुकी हैं. इतना ही नहीं उन्हें, सम्मान में डॉक्टर की उपाधि से भी नवाजा गया है. इतनी बड़ी शख्सियत को मगहर महोत्सव की समिति ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसको लेकर असद निजामी ने अपना दर्द बयां किया है.

मगहर कबीर चौरा के महंत विचार दास का कहना है कि एक बड़ी भूल हुई है, क्योंकि मगहर महोत्सव में जो कार्यक्रम होते हैं, उनमें सबसे पहले स्थानीय कलाकारों को तरजीह दी जानी चाहिए. लेकिन समिति से एक बड़ी भूल हुई है. डॉक्टर असद निजामी का नाम शायरों की लिस्ट में नहीं है.

आम तौर पर मुशायरों में किसको बुलाना चाहिए या नहीं, ये तो महोत्सव समिति का काम है. लेकिन यह एक ऐसा उत्सव है जो सरकारी भी है और कबीर के पैगाम को आगे बढ़ाने के लिए है. इसका एक खास मकसद है, कि जो स्थानीय कलाकार हैं, उनको प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाए.
डॉ. असद निजामी, शायर

संत कबीर नगर: जिले के मशहूर शायर डॉक्टर असद निजामी जो कि आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं. लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें अपने ही घर से बेदखल कर दिया हैं. कबीर के आंगन का शायर अपने ही जिले में होने वाले मगहर महोत्सव की लिस्ट से बाहर है. मगहर महोत्सव में कबीर के संदेशों के गुड़गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुशायरे का आयोजन होता है. इसमें सबसे पहले स्थानीय कलाकारों को तरजीह देने का फरमान है, लेकिन डॉक्टर असद निजामी का नाम लिस्ट से गायब कर दिया गया है.

मगहर महोत्सव की लिस्ट में नहीं है शायर डॉ. असद निजामी का नाम.

खास बातें

  • मगहर महोत्सव में मशहूर शायर डॉ. असद निजामी को इस बार जगह नहीं मिली.
  • मुशायरे में आने वाले शायरों की लिस्ट से निजामी का नाम गायब कर दिया गया है.
  • कुछ लोगों ने उन्हें अपने ही घर से बेदखल करने जैसे हालात पैदा कर दिए हैं.
  • जिले के महोत्सव में सबसे पहले स्थानीय कलाकारों को तरजीह देने का फरमान है.

हर साल होता है मगहर महोत्सव

संत कबीर की परिनिर्माण स्थली मगहर में हर साल जनवरी के महीने में मगहर महोत्सव होता है. इसके लिए सरकार 40 लाख रुपये मुहैया कराती है. इस महोत्सव में कबीर के मंच से उनके संदेशों के गुड़गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुशायरे का आयोजन किया जाता है. इसमें सबसे पहले स्थानीय कलाकारों को तरजीह देने का फरमान भी है. लेकिन मगहर कस्बे के रहने वाले मशहूर शायर, डॉ. असद निजामी जो कई सालों तक इस कबीर मंच के मेहमान बनकर मंच की शोभा बढ़ाते रहे हैं. उन्हें 2020 के इस मगहर महोत्सव में जगह नहीं दी गई.

कई पुरस्कारों से किए जा चुके हैं सम्मानित
मशहूर शायर डॉक्टर असद निजामी देश के कई हिस्सों में सम्मानित भी किए जा चुके है. इनकी कई किताबें भी छप चुकी हैं. इतना ही नहीं उन्हें, सम्मान में डॉक्टर की उपाधि से भी नवाजा गया है. इतनी बड़ी शख्सियत को मगहर महोत्सव की समिति ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसको लेकर असद निजामी ने अपना दर्द बयां किया है.

मगहर कबीर चौरा के महंत विचार दास का कहना है कि एक बड़ी भूल हुई है, क्योंकि मगहर महोत्सव में जो कार्यक्रम होते हैं, उनमें सबसे पहले स्थानीय कलाकारों को तरजीह दी जानी चाहिए. लेकिन समिति से एक बड़ी भूल हुई है. डॉक्टर असद निजामी का नाम शायरों की लिस्ट में नहीं है.

आम तौर पर मुशायरों में किसको बुलाना चाहिए या नहीं, ये तो महोत्सव समिति का काम है. लेकिन यह एक ऐसा उत्सव है जो सरकारी भी है और कबीर के पैगाम को आगे बढ़ाने के लिए है. इसका एक खास मकसद है, कि जो स्थानीय कलाकार हैं, उनको प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाए.
डॉ. असद निजामी, शायर

Intro:संतकबीरनगर-अपने ही घर मे बेगाने किये गए मशहूर शायर डॉक्टर अशद निज़ामीBody:

एंकर..संतकबीरनगर ज़िले के मशहूर शायर, डॉक्टर असद निज़ामी, जो आज किसी परिचय के मोहताज नही, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें अपने ही घर में रुसवा करदिया। या यूं कहें, कि कबीर के आंगन का शायर अपने ही घर मे बेगाना होगया।

Conclusion:वीओ.. हम बात कर रहे हैं संतकबीरनगर जिले के मगहर कस्बे में स्थित, महान सूफ़ी संतकबीर की परिनिर्माण स्थली मगहर में हर साल जनवरी में होने वाले मगहर महोत्सव की। जिसके लिए सरकार 40 लाख रुपये भी मुहैया कराती है। जहां महोत्सव में कबीर के मंच से कबीर के संदेशों के गुड़गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुशायरे का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें सबसे पहले स्थानीय कलाकारों को तरज़ीह देने का फ़रमान है। लेकिन मगहर कस्बे के ही रहने वाले मशहूर शायर, डॉक्टर असद निज़ामी जो कई सालों तक इस कबीर मंच के मेहमान बनकर मंच की शोभा बढ़ाये रहे, और अपनी शायरी के ज़रिए लोगों तक कबीर का संदेश पहुंचाते रहे। लेकिन 2020 के इस मगहर महोत्सव में। शायर डॉक्टर असद निज़ामी को मगहर महोत्सव समिति ने। उन्हें अपने ही घर में बेगाना कर दिया। और मुशायरे में आने वाले शायरों की लिस्ट से, डॉक्टर असद निज़ामी का नाम ही गायब कर दिया। आपको बता दें कि शायर डॉक्टर असद निज़ामी को देश के कई हिस्सों में सम्मानित भी किया गया है। जिनकी कई किताबें भी छप चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें, सम्मान में डॉक्टर की उपाधि से नवाज़ा गया है। बावजूद इसके इतनी बड़ी शख्सियत को मगहर महोत्सव की समिति ने आखिर क्यों। अपने ही घर में रुसवा कर। बाहर के कलाकारों को बुलाया। ये बात किसी के गले नहीं उतर रही है। जिसको लेकर शायर डॉक्टर असद निज़ामी ने अपना दर्द बयां किया।


वीओ..2.. वहीं जब इस मामले पर मगहर कबीर चौरा के महंत विचार दास से सवाल किया गया। तो उन्होंने अपनी गलती मानी। कि एक बड़ी भूल हुई, क्योंकि मगहर महोत्सव में जो कार्यक्रम होते है। उनमें सबसे पहले स्थानीय कलाकारों को तरजीह दी जानी चाहिए। लेकिन समिति से एक बड़ी भूल हुई है। जिसमे डॉक्टर असद निज़ामी का नाम। शायरों की लिस्ट में नहीं है। जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी।

बाइट.. डॉक्टर असद निज़ामी, शायर

बाइट.. विचार दास-महंत कबीर चौरा- मगहर



Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.