संतकबीरनगर: जिले में दुधारा पुलिस ने गोकशी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दुधारा थाना क्षेत्र के मोहम्मदगढ़ गांव में छापेमारी करते हुए दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 3 जिंदा पशु और 2 क्विंटल मांस बरामद हुआ है.
नवरात्रि का महापर्व शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक पूरी तरीके से मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं आज से रमजान का माह भी शुरू हो गया है, जिसको लेकर पुलिस पूरे तरीके से सक्रिय है. इसी कड़ी में शनिवार देर रात को पुलिस ने दुधारा थाना क्षेत्र के मोहम्मदगढ़ गांव में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं एक तस्कर मौका पाकर फरार हो गया. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने तीन जिंदा पशु और 2 क्विंटल मांस बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: अब IPS एम. मुनिराज को दी गई गाजियाबाद में Crime Control की जिम्मेदारी
इस पूरे मामले पर सीओ अंशुमान मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दुधारा पुलिस ने मोहम्मदगढ़ गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को तीन पशु और 2 क्विंटल मांस बरामद किया. साथ ही मौके से दो पशु तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ें. इन तस्करों को जेल भेजा गया है.