संतकबीरनगर: समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता और पूर्व मंत्री जूही सिंह सोमवार को संतकबीरनगर पहुंचीं. उन्होंने आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए कार्यों को अपना बताकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार हैं, किसान परेशान हैं. आगामी 2022 के चुनाव में सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा, "एक्सप्रेस-वे हमने बनवाया, मेट्रो हमने बनवाया, महिलाओं के प्रति विभिन्न योजनाओं को चाहे 1090 हो या 112 एंबुलेंस इसे हमने अमल में लाया. अगर हमारी सरकार होती तो कोई भी प्रवासी मजदूर पैदल चलकर अपने गांव नहीं आता". उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था ध्वस्त है, युवाओं के पास रोजगार नहीं है. अगर कोई शांति से विरोध प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर लिखवाई जाती है.
उन्होंने कहा, "2022 में हम संविदा को खत्म करेंगे. किसानों के लिए जो नया बिल पास हुआ है हम उसे उत्तर प्रदेश में खत्म करेंगे. इससे किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य की प्राप्ति होगी. महिलाओं से जुड़ी हुई जितनी भी योजनाएं योगी सरकार ने रोक रखी है उसे फिर से बहाल की जाएगी".