संत कबीर नगर : संत कबीर नगर में वार्ड नंबर 2 की सीट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. यहां बीजेपी ने जिसे इस वार्ड से जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी घोषित किया है, वह कोई धन बली या रसूखदार व्यक्ति नहीं है बल्कि सड़क के किनारे एक छोटी सी गुमटी में साइकिल का पंचर बनाने वाला बीजेपी का एक मामूली जमीनी कार्यकर्ता है. बीजेपी ने उसे जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार बनाकर यह दिखा दिया है कि बीजेपी में धनबल नहीं बल्कि जमीनी काम को ही महत्व दिया जाता है.
छोटी सी गुमटी में पूरे दिन एक पंचर बनाकर करते हैं परिवार का भरण-पोषण
पूरे दिन एक छोटी सी गुमटी में पंचर बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला रामवृक्ष निषाद राज आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जनता के बीच में है. लोग भाजपा के इस पहल की सराहना कर रहे हैं. साथ ही मान रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे सक्रिय कार्यकर्ता को टिकट देकर उसका हौसला बढ़ाया जो जमीनी स्तर पर सक्रिय है. जिले में जहां 15 अप्रैल को पहले चरण का पंचायत चुनाव होना है.
यह भी पढ़ें : मऊ के सीजेएम कोर्ट में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी मुख्तार अंसारी की पेशी
राम मंदिर आंदोलन के समय पार्टी से जुड़े
ईटीवी भारत से खास बातचीत में वार्ड नंबर 2 मेहदावल ब्लॉक के प्रत्याशी रामवृक्ष निषाद ने बताया कि वह 1990 से ही भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है. पार्टी की हर मीटिंग में पहुंचकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता रहा है. बताया कि 1990 राम मंदिर आंदोलन के समय वह बीजेपी से जुड़े थे. पार्टी के नीतियों का अनुसरण करते रहे. हर चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी किया. सभी बैठकों में शामिल हुए और झंडा बैनर थामकर हर आंदोलन में आगे रहे. कभी इस निष्ठा के बदले पार्टी से कुछ नहीं मांगा. अब पार्टी ने खुद ही नाम दे दिया तो पूरी ताकत के साथ जनता के बीच पहुंचकर विकास की बात करेंगे.
चाय वाला पीएम तो पंचर वाला पंचायत सदस्य क्यों नहीं
ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा के जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रामवृक्ष निषाद भारतीय जनता पार्टी के बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उनहें पार्टी ने टिकट देकर उनका सम्मान किया है. कहा कि अगर एक चाय वाला प्रधानमंत्री हो सकता है तो एक पंचर बनाने वाला जिला पंचायत सदस्य भी हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ रामवृक्ष की मदद करता रहेगा.