संतकबीर नगरः जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में चिरैयाडाडा गांव के ग्रामीणों ने कच्ची शराब के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने अभी तक कच्ची शराब के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल न किए जाने से नाराज होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा.
जानें पूरा मामला
- मामला संतकबीर नगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में चिरैयाडाडा गांव का है.
- यहां पर कई सालों से कच्ची शराब का कारोबार भारी मात्रा में किया जा रहा है.
- इससे गांव का माहौल दिन-प्रतिदिन खराब होता जा रहा है.
- इससे गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी इस कारोबार में शामिल हो रहे हैं.
- अवैध कच्ची शराब के कारोबार में शामिल लोगों के कारण गांव की बच्चियां स्कूल जाने से डर रही हैं.
- जब ग्रामीण अभियान छेड़कर कच्ची शराब को बंद कराते हैं तो कारोबारी उन पर हमले कर देते हैं.
- ग्रमीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर गांव में कच्ची शराब बंद करवाने की मांग की.
गांव में टीम भेजकर व्यापक पैमाने पर छापेमारी कराकर कच्ची शराब के कारोबार को पूरी तरह से बंद किया जाएगा. कच्ची शराब में संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-रवीश गुप्ता, डीएम